Vistaar NEWS

दिल्ली में तेज रफ्तार थार का कहर, दो लोगों को कुचला, एक की मौत, गाड़ी में मिलीं शराब की बोतल

Delhi Road Accident

तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को कुचला

Road Accident: नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में 11 मूर्ति रोड पर रविवार, 10 अगस्त की सुबह एक तेज रफ्तार थार (Thar) ने दो पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया. इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. यह घटना राष्ट्रपति भवन से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर हुई, जिसने लुटियन्स दिल्ली में सनसनी फैला दी.

पुलिस की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थार चालक को हिरासत में ले लिया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में थार का अगला टायर भी निकल गया, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. पुलिस को गाड़ी के अंदर से शराब की बोतल भी मिली हैं, जिसके आधार पर यह संदेह जताया जा रहा है कि चालक नशे में हो सकता था. फोरेंसिक टीम गाड़ी की गहन जांच कर रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि दोनों लोग कुछ दूर तक उछल गए. लाश घंटों तक सड़क पर पड़ी रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों व्यक्ति पैदल सड़क पर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार थार ने उन्हें टक्कर मार दी.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 304A (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया है. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या चालक नशे में गाड़ी चला रहा था. फोरेंसिक जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ‘शतरंज की तरह दुश्मन को शह और मात, सेना को मिला था फ्री हैंड…’ Operation Sindoor पर बोले आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी

यह हादसा दिल्ली के पॉश और वीआईपी इलाके चाणक्यपुरी में हुआ, जो सुरक्षा और यातायात नियमों के लिए जाना जाता है. इस घटना ने स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

Exit mobile version