Election Commission press conference: चुनाव आयोग ने विशेष इंटेंसिव रिवीजन(SIR) को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने छठ पूजा की बधाई के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार में एसआईआर सफल रहा. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश के 12 राज्यों-केंद्र शासित प्रदशों में दूसरे फेज का एसआईआर शुरू होगा.
‘SIR के दौरान BLO 3 बार हर घर जाएगा’
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दीं. उन्होंने बताया, ‘एसआईआर के दौरान बीएलओ हर घर में 3 बार जाएगा. जिन मतदाताओं की मेचिंग नहीं होगी, ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर उनकी वास्तविक स्थिति जारी की जाएगी. जो लोग घर के बाहर रहते हैं वो ऑनलाइन अपना नाम जुड़वा सकते हैं. एआरओ और एईआरओ की जिम्मेदारी होगी की कोई भी योग्य व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे. बीएलओ, एआरओ और एईआरओ की ट्रेनिंग कल से शुरु होगी. सभी राजनीतिक दल अभी अपने बूथ एजेंट की सूची तैयार कर लें.
#WATCH | Delhi: Phase 2 of SIR (Special Intensive Revision) to be carried out in 12 States/UTs.
— ANI (@ANI) October 27, 2025
CEC Gyanesh Kumar says, "…The voter list of all those states where SIR will be done will be frozen at 12 am tonight. All voters on that list will be given Unique Enumeration Forms… pic.twitter.com/62UXOnL2Bl
आखिरी बार 21 साल पहले हुआ था SIR
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, ‘आखिरी बार एसआईआर 21 साल पहले हुआ था. अब एसआईआर में बदलाव जरूरी है. अब किसी भी बूथ पर एक हजार से ज्यादा मतदाता नहीं हो सकते हैं. ऐसे में एसआईआर के बाद पोलिंग बोथ की संख्या भी बदलेगी, ताकि कहीं भी वोटर्स की भीड़ ना हो.’
कल से इन राज्यों में शुरू होगा SIR
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में कल से एसआईआर शुरू हो जाएगा. इनमें मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, केरला, गुजरात, गोवा, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी और अंडनान निकोबार शामिल हैं.
#SIR 12 States & UTs#ECI #SIRPhase2 pic.twitter.com/JA2CnyWulz
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 27, 2025
ये भी पढे़ं: PAK जनरल को दिए मैप में पूर्वोत्तर भारत को बताया बांग्लादेश का हिस्सा, यूनुस ने दिखाया अपना असली ‘चेहरा
