Waterproof Baraat: मानसून की झमाझम बारिश और बाढ़ के बीच एक दूल्हे ने अपनी शादी को अनोखा और यादगार बना दिया. उसने न सिर्फ खुद को, बल्कि अपने घोड़े को भी ट्रांसपेरेंट पॉलिथीन में लपेट लिया ताकि बारात बारिश में भी धूमधाम से निकल सके. बारातियों को भी छतरी और पॉलिथीन साथ रखने का आदेश दिया गया. यह मजेदार और अनोखा दृश्य अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, और लोग दूल्हे के जुनून व बारातियों के जोश की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दूल्हे का ‘वॉटरप्रूफ विद्रोह’
राजस्थान में खराब मौसम और बाढ़ के बावजूद दूल्हे ने बारात निकालने का फैसला किया. उसने बारातियों को छतरी और पॉलिथीन साथ रखने का आदेश दिया, ताकि बारिश शादी की रौनक को फीका न कर सके. वीडियो में दूल्हा घोड़े पर सवार है, जिसे पूरी तरह पॉलिथीन से ढका गया है, और उसके शादी के कपड़े बारिश से सुरक्षित हैं.
आंधी आए या तूफान, शादी बहुत ज़रूरी है😂 pic.twitter.com/y2ZWB3Xvqe
— Mukesh Yadav (@Mukesh_yadav572) August 5, 2025
डीजे और बारातियों का उत्साह
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक गाँव की गलियों में बारात निकलती दिख रही है. सबसे आगे डीजे की गाड़ी है, जो वॉटरप्रूफ कवर से ढकी है और तेज म्यूजिक बजा रही है. बाराती इस म्यूजिक का आनंद लेते हुए नाच रहे हैं, जबकि बारिश का पानी चारों ओर बिखरा हुआ है. यह दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल
यह मजेदार वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. लोग दूल्हे की जिद और बारातियों के जोश की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे ‘मॉनसून शादी’ और ‘देसी वेडिंग वाइब्स’ जैसे कैप्शंस के साथ शेयर किया है. एक X पोस्ट में लिखा गया- ‘बारिश हो या तूफान, दूल्हा तो अपने स्टाइल से ही आएगा!’
यह भी पढ़ें: बादल फटा, तबाही ही तबाही…फिर भी धराली गांव के बुजुर्गों को खरोंच तक नहीं आई!
बाढ़ में भी शादियों का जुनून
यह पहला मौका नहीं है जब बाढ़ या बारिश में शादियां चर्चा में आई हों. हाल ही में बिहार के भागलपुर में एक दूल्हे ने बाढ़ के कारण नाव से बारात निकाली थी. इसी तरह राजस्थान के झालावाड़ में बाढ़ के पानी में महिलाएं दूल्हे के साथ नाचती दिखीं. ये घटनाएं दर्शाती हैं कि भारतीय शादियों का उत्साह मौसम की मार को भी मात दे देता है.
