Corona: भारत में कोरोना के मामले लगताार बढ़ रहे हैं. देश में इस समय कोरोना के 3783 एक्टिव केस हैं. जबकि 48 घंटे में 21 लोगों की मौत हो चुकी है. केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा 1400 मामले हैं. कोरोना के कारण महाराष्ट्र-केरल में सबसे ज्यादा 7-7 लोगों ने जान गंवाई है. शनिवार को बेंगलुरु में 63 साल के एक ऐसे व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसे वैक्सीन के दोनों डोज के साथ बूस्टर डोज भी लगा था.
कोरोना से 2 दिनों में 21 मौतें
देश में 9 दिन में कोरोना के मामलों में 1372% की बढ़ोतरी हुई है. इस साल कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 28 हो चुकी है. इनमें 21 लोगों की मौत सिर्फ 2 दिनों में हुई है. जिनमें महाराष्ट्र और केरल में सबसे ज्यादा 7-7 मरीजों की मौत हुई है.
केरल में सबसे ज्यादा केस
देश में केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा 1400 एक्टिव केस हैं. केरल के अलावा महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में 485, दिल्ली में 436, गुजरात 320, पश्चिम बंगाल में 287, कर्नाटक में 238, तमिलनाडु में 199, उत्तर प्रदेश में 149, राजस्थान में 62, पुडुचेरी में 45, हरियाणा में 30, आंध्र प्रदेश में 23, बिहार में 11, गोवा में 10, ओडिशा में 9, झारखंड में 6, छत्तीसगढ़ में 6, पंजाब में 6, तेलंगाना में 3, अरुणाचल प्रदेश में 3, जबकि मिजोरम में कोरोना के 2 एक्टिव मरीज हैं.
ये भी पढें: भारत खरीद सकता है रूस से 5वीं पीढ़ी के Su-57E, राफेल से भी घातक है ये फाइटर जेट
