Vistaar NEWS

Corona: देश में कोरोना से 24 घंटे में 6 मौतें, अहमदाबाद में 18 साल की गर्भवती लड़की की डेथ; 3976 एक्टिव केस

File Photo

File Photo

Corona: देश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. कोरोना के कारण 24 घंटे में 6 लोगों की मोत हो गई. वहीं कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3976 पहुंच गई है. जिसमें केरल में सबसे ज्यादा 1435 केस हैं. सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से कोविड सैंपल कलेक्शन, कोविड सेंटर्स और ट्रांसपोर्ट पॉलिसी नीति की तैयारियों की डिटेल मांगी है. हाईकोर्ट ने कहा कि अगली कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है.

24 घंटे में कोरोना से 6 मौतें

जनवरी से अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 34 पहुंच गई हैं. 24 घंटों में कोरोना के कारण 6 लोगों की मौत हो गई. सोमवार को अहमदाबाद में 18 साल की गर्भवती लड़की और 47 साल की महिला की कोरोना से जान चली गई. इससे पहले रविवार को दिल्ली में 22 साल की लड़की और तमिलनाडु में 25 साल के लड़के की कोरोना से मौत हुई थी.

केरल में सबसे ज्यादा 1435 केस

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3976 पहुंच गई है. जिसमें केरल में सबसे ज्यादा 1435 केस हैं. वहीं केरल के अलावा महाराष्ट्र में 506, दिल्ली में 483, गुजरात में 338, पश्चिम बंगाल में 331, कर्नाटक में 252, तमिलनाडु में 189, उत्तर प्रदेश में 157, राजस्थान में 69, पुडुचेरी में 38, आंध्र प्रदेश में 30, हरियाणा में 28, मध्य प्रदेश में 23, ओडिशा में 12, झारखंड में 11, गोवा में 10, जम्मू-कश्मीर में 9, छत्तीसगढ़ में 7, पंजाब में 6, बिहार में 5, तेलंगाना में 3, मिजोरम में 2 एक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट से टकराया पक्षी, पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग; पौने घंटे तक हवा में अटकी रहीं 175 लोगों की सांसें

Exit mobile version