Vistaar NEWS

Corona Update: देश में कोरोना के 7121 एक्टिव केस, केरल में सबसे ज्यादा 2223; अब तक 74 मौतें

Symbolic Picture

सांकेतिक तस्वीर

Corona Update: देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना केसों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है. भारत में कोरोना एक्टिव की संख्या बढ़कर 7121 पहुंच गई है. इसमें सबसे ज्यादा 2223 केस केरल में हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री से मिलने वाले मंत्रियों का RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. कोरोना के नए वैरिएंट से अब तक 74 लोगों की जान जा चुकी है. मंगलवार को भी कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई.

हर दिन 5-6 से मरीजों की मौत

कोरोना के कारण लगातार मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. हर दिन औसतन 350 से ज्यादा केस और 5-6 मरीजों की मौत हो रही है. पिछल 10 दिनों में ही कोरोना के 3000 केस सामने आए हैं और कोरोना के 40 मरीजों की मौत हुई है.

PM मोदी से मिलने वाले मंत्रियों का RT-PCR टेस्ट अनिवार्य

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सुरक्षा केंद्र अलर्ट है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले मंत्रियों का RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अस्पतालों में ऑक्सीजन से लेकर दवाइयों तक सभी जरूरी चीजों के पर्याप्त इंतजाम करने के लिए कहा है.

इन राज्यों में ये है कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या

नए वैरिएंट का खतरा

JN.1, LF.7, और NB.1.8 जैसे ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट्स भारत में फैल रहे हैं, जिनमें JN.1 सबसे संक्रामक है. यह हवा के माध्यम से तेजी से फैलता है और पहले संक्रमित लोगों को भी दोबारा प्रभावित कर सकता है.

Exit mobile version