Tricolour Hosted at Taj Mahal: आगरा में ताजहमल में मुख्य मकबरे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मामला सामने आया है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ताजमहल पर तिरंगा फहराने के साथ ही राष्ट्रगान भी गाया. वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद हड़कंप मच गया.
मुख्यमंत्री के आह्वान के तहत फहराया तिरंगा
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के शहर महामंत्री नंदू कुमार और मंडल महामंत्री
नितेश भारद्वाज ने ताजमहल के मुख्य मकबरे पर तिरंगा फहराया. इस दौरान ताजमहल में राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय के नारे लगाए. हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के मदरसे और मस्जिदों में ध्वजारोहण अनिवार्य करने के आह्वान पर ताजमहल में भी झंडा फहराया गया है.
अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगरा स्थित ताजमहल के मुख्य मकबरे पर तिरंगा फहरा दिया. शहर महामंत्री नंदू कुमार और मंडल महामंत्री नितेश भारद्वाज ने इस दौरान वहां राष्ट्रगान भी गाया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन… pic.twitter.com/FiqDu3zZl3
— Vistaar News (@VistaarNews) January 26, 2026
‘ताजमहल नहीं तेजोमहल है’
हिंदू संगठनों ने दावा किया कि ये ताजमहल नहीं बल्कि तेजोमहल है. अपराध तत्व विभाग ऐतिहासिक तथ्यों को दबा रही है. हिंदू संगठनों ने दावा किया कि इसमें शिवलिंग है. इसलिए जलाभिषेक करने की अनुमति दी जाए. साथ ही हिंदू धार्मिक वीडियो बनाने की अनुमति दी जाए.
वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
इतना ही नहीं घटना का वीडियो वायरल होने पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. इस घटना के साथ ही ताजमहल की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि ये पहली दफा नहीं है, जब हिंदूवादी संगठनों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया हो और यहा शिवलिंग होने की बात कही हो. इसके पहले हिंदूवादी संगठन जलाभिषेक के लिए जमा हुए थे और भगवा झंडा लेकर ताजमहल में घुसने की कोशिश की थी.
ये भी पढे़ं: UGC कानून से क्यों लग रहा है सवर्णों को डर? अगड़ी जातियां खुलकर कर रही हैं विरोध
