Bhubaneswar News: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में ग्रामीण विकास विभाग में चीफ इंजीनियर के घर पर विजिलेंस डिपार्टमेंट (Vigilance Department) ने छापेमारी की. विजिलेंस की टीम ने चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के घर से 2 करोड़ 10 लाख रुपये कैश बरामद किया है. वहीं छापेमारी के डर से इंजीनियर ने खिड़की से 500 के नोटों की गड्डियां फेंकनी शुरू कर दी. फिलहाल टीम ने कैश बरामद करके आरोपी इंजीनियर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
अलग-अलग जगहों से बरामद हुआ कैश
सतर्कता विभाग (Vigilance Department) के अधिकारियों ने अलग-अलग छापेमारी करके 2 करोड़ 10 लाख रुपये बरामद किए हैं. सारंगी के आवास से एक करोड़ 10 लाख जबकि भुवनेश्वर वाले फ्लैट से करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. सतर्कता विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में ग्रामीण विकास विभाग में चीफ इंजीनियर पर कार्रवाई की है.
26 पुलिस अधिकारियों की टीम ने की छापेमारी
विजिलेंस डिपार्टमेंट ने ओडिशा के अंगुल, भुवनेश्वर और पुरी में चीफ इंजीनियर के 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस कार्रवाई में विजिलेंस डिपार्टमेंट ने करीब 2.1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है. इस कार्रवाई के दौरान 8 DSP, 12 इंस्पेक्टर और 6 ASI समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Indore Metro: कल से दौड़ेगी मेट्रो, 5 स्टेशनों के बीच पहले हफ्ते मुफ्त में सफर करेंगे यात्री, जानिए कितना होगा किराया
इन जगहों पर हई छापेमारी
विजिलेंस डिपार्टमेट ने जिन 7 ठिकानों पर छापेमारी की, उनमें अंगुल के करडगड़िया में दो-मंजिला आवासीय घर, भुवनेश्वर के डुमडुमा में एक फ्लैट, पुरी में एक फ्लैट, अंगुल के शिक्षकपाड़ा में सारंगी के रिश्तेदार का घर, अंगुल में सारंगी का पैतृक घर, अंगुल में हीं एक दो-मंजिला पैतृक इमारत और आरोपी का ऑफिस चैंबर शामिल है.
