Trump Vs Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk), जिन्हें अमेरिकी राजनीति और टेक्नोलॉजी जगत की सबसे ताकतवर जोड़ी माना जाता था, अब एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं. यह तकरार तब शुरू हुई, जब मस्क ने ट्रंप प्रशासन के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ (One Big Beautiful Bill) की तीखी आलोचना की.
इस बिल में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर दी जाने वाली फेडरल टैक्स सब्सिडी को खत्म करने का प्रावधान है, जो टेस्ला को सीधे प्रभावित करता है. ट्रंप ने मस्क की आलोचना पर निराशा जताई.
‘एलन से बहुत निराश हूं’- ट्रंप
गुरुवार, 5 जून को ट्रंप के बिल की एलन मस्क द्वारा तीखी आलोचना किए जाने राष्ट्रपति ने कहा कि टेस्ला के सीईओ हमेशा से बिल के प्रमुख प्रावधानों से अवगत थे- विशेष रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैंडेट में प्रस्तावित कटौती के बारे में. ट्रंप ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मैं एलन से बहुत निराश हूं. मैंने उनकी बहुत मदद की है. वह बिल के अंदरूनी कामकाज को यहां बैठे किसी भी व्यक्ति से बेहतर जानते थे.
‘मेरे बिना ट्रंप हार जाते’- मस्क का दावा
मस्क ने इस विवाद को और हवा देते हुए दावा किया कि उनकी मदद के बिना ट्रंप 2024 का राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीत पाते. मस्क ने कहा कि उनके द्वारा किए गए 300 बिलियन डॉलर के खर्च और समर्थन ने चुनाव में ट्रंप की जीत सुनिश्चित की. इसके जवाब में ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा- ‘मैं एलन से बहुत निराश हूं. मुझे नहीं पता कि हमारे रिश्ते आगे चल पाएंगे या नहीं.’ ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि मस्क भविष्य में उनके खिलाफ निजी हमले कर सकते हैं.
टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट
ट्रंप और मस्क के बीच बढ़ते तनाव का असर टेस्ला के शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. गुरुवार, 5 जून को टेस्ला के शेयरों में 9.53% की गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते कंपनी का मार्केट कैप 150 अरब डॉलर कम हो गया. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ में भी 33.9 अरब डॉलर की कमी आई, जो अब 335 अरब डॉलर रह गई है. विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद मस्क के अन्य व्यवसायों जैसे SpaceX, Neuralink, और X पर भी असर डाल सकता है.
मस्क का ट्रंप प्रशासन से अलग होना
इस विवाद से पहले ही मस्क ने ट्रंप प्रशासन में ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था. मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा समय पूरा हो गया है. मैं राष्ट्रपति ट्रंप को बेकार खर्च कम करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं.’ हालांकि, उन्होंने कहा कि वह ट्रंप के मित्र और सलाहकार बने रहेंगे. इस इस्तीफे को भी दोनों के बीच बढ़ती खटास से जोड़कर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ की होगी CID जांच, 15 दिनों में सौंपी जाएगी रिपोर्ट, RCB के खिलाफ FIR दर्ज
क्या टूट गया ‘ब्रोमांस’?
ट्रंप और मस्क के बीच यह तकरार एक समय की मजबूत दोस्ती में गहरी दरार का संकेत दे रही है. मस्क, जो कभी ट्रंप के कट्टर समर्थक थे और जिन्होंने 2024 के चुनाव में उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई, अब उनके खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं. ट्रंप ने भी मस्क की आलोचना को व्यक्तिगत रूप से लिया है और दोनों के बीच अब कोई बातचीत नहीं हो रही है. विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद न केवल टेस्ला, बल्कि अमेरिकी राजनीति और टेक्नोलॉजी सेक्टर पर भी लंबे समय तक असर डाल सकता है.
