Yogi on Brahmos: आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारतीय गर्व ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल के निर्माण के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. यहां उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल की तारीफ को लेकर एक बड़ा बयान दिया. सीएम योगी का ये बयान काफी ज्यादा सोसियल मीडिया पर शेयर हो रहा है.
सोशल मीडिया पर छाए वीडियो में सीएम योगी ने कहा कि आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की एक झलक देखी होगी. अगर नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में पूछ लीजिए.
‘आतंकवाद कुत्ते की पूंछ’- मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है जो कभी सीधी होने वाली नहीं, जो प्यार की भाषा मानने वाली नहीं है. उसको उसी की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने आगे कहा- ‘भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया को एक संदेश दे दिया है. अब समय आ गया है जब आतंकवाद को कुचलने के लिए हम सबको एक स्वर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस अभियान से जुड़ना होगा.’
"Operation Sindoor showed BRAHMOS missile's power. Pakistan felt it."
— Angry Saffron (@AngrySaffron) May 11, 2025
CM Yogi at BRAHMOS factory launch. pic.twitter.com/OGLiIMfeSD
‘दिखा ब्रह्मोस का पराक्रम’- सीएम योगी
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए योगी ने भारत की तीनों रक्षा सेनाओं के बहादुर जवानों, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री का अभिनंदन किया. उन्होंने इस दौरान कहा- ‘ब्रह्मोस मिसाइल क्या है, इसके पराक्रम को आपने ऑपरेशन सिंदूर में देखा होगा और नहीं देखा तो कम से कम पाकिस्तान वालों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है. आतंकवाद के प्रति प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि कोई भी आतंकी घटना अब युद्ध जैसी होगी और याद रखना आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह कुचलेंगे नहीं तब तक समस्या का समाधान होगा भी नहीं.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा- ‘किसी भी स्वावलंबी देश के लिए आवश्यक है कि अपनी रक्षा आपूर्ति के लिए वह दुनिया के अन्य देशों पर निर्भर होने की बजाय स्वयं उस लक्ष्य को प्राप्त करे. इजराइल इसका उदाहरण है, जिसने सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त किया है. उसने अपने अगल-बगल के दुश्मन देशों को नाकों चने चबाने के लिए मजबूर किया है.’
आतंकवाद कभी भी प्यार की भाषा नहीं समझता
उन्होंने कहा कि आतंकवाद की समस्या का समाधान तब तक नहीं हो सकता जब तक हम इसे पूरी तरह से कुचल ना दें. आतंकवाद को कुचलने के लिए हम सभी को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक स्वर में मिलकर लड़ना होगा. आतंकवाद कभी भी प्यार की भाषा नहीं अपना सकता. उसे उसी की भाषा में जवाब देना होगा. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है.
बता दें, साल 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय बजट में दो डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा की थी. जिसमें से एक कॉरिडोर लखनऊ में होगा. उत्तर प्रदेश में इसके लिए 6 नोड तय किए गए. इनमें राजधानी लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी और चित्रकूट को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर के लिए चुना गया. 2019 में केंद्र में जब पुनः सरकार बनी तब रक्षा मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह ने 2020 में पहली बार लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया. तब उन्होंने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल की प्रोडक्शन यूनिट लगाने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें: ‘मोदी की युद्ध नीति शानदार’, अपने लेख में पी चिदंबरम ने की पीएम की तारीफ, जानें क्या बोले कांग्रेस नेता
राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कार्यक्रम में शामिल हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि देश जिस स्थिति का सामना कर रहा है, उसे देखते हुए उनके लिए दिल्ली में होना महत्वपूर्ण है. नई यूनिट दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक का निर्माण करेगी, जिसकी रेंज 290 से 400 किमी व अधिकतम स्पीड मैक 2.8 होगी. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअली उपस्थित में सीएम योगी के एक साथ बटन दबाकर ब्रह्मोस यूनिट का शुभारंभ किया. इस दौरान रक्षा उत्पादन से जुड़ी पुस्तक ‘ब्रह्मांड’ का भी विमोचन किया गया.
