Vistaar NEWS

Hyderabad में तबाही मचाने की थी साजिश, पुलिस ने पकड़े ISIS के दो गुर्गे, विस्फोटक भी बरामद

ISIS

सांकेतिक तस्वीर

Hyderabad: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में हैदराबाद में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. दोनों प्रदेशों की पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में दो संदिग्ध को पकड़ा गया है. ये कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े हैं. ये सऊदी अरब स्थित मॉड्यूल से जुड़े थे. पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.

ISIS से जुड़े थे संदिग्ध

तेलंगाना-आंध्र प्रदेश पुलिस ने ISIS से जुड़े सिराज-उर-रहमान (29) और सईद समीर (28) को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से विस्फोटक सामग्री जिसमें अमोनिया, सल्फर, और एल्यूमीनियम पाउडर बरामद किया है. यह कार्रवाई हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ी सतर्कता के बीच की गई.

डमी ब्लास्ट की बना रहे थे योजना

तेलंगाना पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस और आंध्र प्रदेश इंटेलिजेंस की जॉइंट टीम ने पहले सिराज-उर-रहमान को विजयनगरम से एक गुप्त सूचना के आधार पर हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान सिराज ने सईद समीर के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद समीर को हैदराबाद के भोईगुड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, दोनों संदिग्ध शहर में एक डमी ब्लास्ट की योजना बना रहे थे. इसके लिए सिराज ने विजयनगरम से विस्फोटक सामग्री जुटाई थी. यह साजिश सऊदी अरब में बैठे ISIS हैंडलर्स के निर्देश पर रची जा रही थी, जो इन संदिग्धों को ऑनलाइन निर्देश दे रहे थे.

बरामद विस्फोटक सामग्री में ऐसे रसायन शामिल हैं, जो शक्तिशाली बम बनाने में इस्तेमाल हो सकते हैं. पुलिस ने बताया कि संदिग्धों ने पहले ही एक ट्रायल ब्लास्ट कर लिया था और अब वे शहर में बड़े पैमाने पर हमले की तैयारी में थे. इस खुलासे ने सुरक्षा एजेंसियों को और सतर्क कर दिया है, खासकर तब जब देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी गतिविधियों की आशंका बढ़ रही है.

आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता

गिरफ्तार संदिग्धों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है. इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि समय रहते इस साजिश को नाकाम करने से शहर में संभावित तबाही टल गई.

यह भी पढ़ें: Hyderabad Fire Tragedy: चारमीनार के पास ईमारत में लगी भीषण आग, 8 बच्चे सहित 17 जिंदा जले

यह घटना हाल के दिनों में देश में बढ़ती आतंकी गतिविधियों की गंभीरता को दर्शाती है. पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिए हैं. तेलंगाना पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इस मॉड्यूल में और लोग शामिल हैं या अन्य शहरों में भी ऐसी साजिशें रची जा रही हैं.

Exit mobile version