Monsoon Update: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित किया है. उत्तराखंड में यमुनोत्री मार्ग पर लैंडस्लाइड और केदारनाथ पैदल मार्ग पर बरसाती नालों में उफान से दुकानों को नुकसान पहुंचा है. बद्रीनाथ से लौट रहे एक यात्री की कार पर पत्थर गिरने से मौत हो गई.
हिमाचल प्रदेश के शिमला और बिलासपुर में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई. जबकि अन्य जिलों में बारिश की कमी देखी गई. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. वहीं, IMD ने देशभर के सभी राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh | Visuals of Beas River, as a 'red alert' for heavy to very heavy rainfall has been issued in the district. pic.twitter.com/8mS9KF3hCq
— ANI (@ANI) June 30, 2025
मध्य प्रदेश में मानसून की तबाही
मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. जिसके चलते 55 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सतना में मंदाकिनी नदी उफान पर है. जिससे रामघाट और तुलसीदास घाट जलमग्न हो गए हैं. शहर और गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं और कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति है. शिवपुरी, छतरपुर, नरसिंहपुर, भोपाल, ग्वालियर, और जबलपुर जैसे जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की है, खासकर विदिशा, रायसेन, और अशोकनगर जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी है.
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में भी मानसून ने जोर पकड़ लिया है और 25 से अधिक जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं. रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, और बस्तर संभागों में भारी बारिश की संभावना है. पिछले 24 घंटों में सरगुजा और बिलासपुर में झमाझम बारिश दर्ज की गई. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र और मानसून द्रोणिका के प्रभाव से अगले पांच दिनों तक बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी है. रायपुर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में कमी आई है.
देशभर में मानसून की स्थिति
देशभर में मानसून समय से पहले सक्रिय हो चुका है. गुजरात के सूरत में 24 घंटे में 10 इंच बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए, जिससे स्कूल बंद कर दिए गए. असम में ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर है और पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, और ओडिशा में भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सात दिनों तक मध्य, पूर्व, और उत्तर-पश्चिम भारत में मध्यम से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: आज साय कैबिनेट की बैठक, चीफ सेक्रेटरी और DGP की स्थाई नियुक्ति समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रभाव और सावधानियां
लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फसलों को नुकसान का खतरा है और सतही संपर्क बाधित हो सकता है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और बाढ़ संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है. उत्तराखंड में एसडीआरएफ टीमें तैनात की गई हैं, और हिमाचल में सिविल डिफेंस को अलर्ट पर रखा गया है.
