Vistaar NEWS

‘2 पहिया वाहनों पर नहीं लगेगा टोल टैक्स’, नितिन गडकरी ने अटकलों को किया खारिज, बोले- अब गोबर और कचरे से चलेंगे वाहन!

File Photo

File Photo

Toll Tax On Two Wheelers: देश में 2 पहिया वाहनों पर कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही वो तमाम अटकलें भी खारिज हो गईं. जिसमें बताया गया था कि 15 जुलाई से देश में 2 पहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगेगा. केंद्रीय मंत्री ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर भी जानकारी दी है.

‘भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है’

केंद्रीय मंत्री ने भ्रामक जानकारी को फैलान को लेकर नाराजगी भी जताई है. नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा, ‘कुछ मीडिया हाऊसेस  द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है. ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं. दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी. बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं है. मैं इसकी निंदा करता हूं.

2 पहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने की थी अफवाह

फास्टटैग पास स्कीम के ऐलान के बाद अफवाह फैलाई गई थी कि 2 पहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाया जाएगा. कई जगहों पर इस तरह की खबरें सामने आईं थीं, जिसके बाद 2 पहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने को लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे थे. हालांकि NHAI ने भी इस तरह की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है.

भारत 4 वैकल्पिक ईंधनों पर तेजी से काम कर रहा है

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोट और ओहनियम इंटरनेशनल के बीच समझौता किया था. इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत अब 4 प्रमुख वैकल्पिक ईंधनों पर तेजी से काम कर रहा है. इन विकल्पों में ग्रीनन हाइड्रोजन, इतेनॉल और फ्लेक्स फ्यूल, CBG और इसोब्यूटेनॉल डीजल मिक्स शामिल है.

केंद्रीय मंत्री ने वैज्ञानिकों और कंपनियों से अपील की है कि वे कचरे, बांस, गोबर और ऑर्गेनिक वेस्ट से ग्रीन हाइड्रोजन बनाने की तकनीक पर काम करें.

ये भी पढ़ें: महिला ने रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार में दौड़ाई कार, मचा हड़कंप, कई ट्रेनें को रोकना पड़ गया

Exit mobile version