Vistaar NEWS

‘भारत डर के आगे नहीं झुकेगा…’,टोक्यो में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर लताड़ा

Abhishek Banerjee

अभिषेक बनर्जी

Tokyo: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान से पहलगाम हमले का बदला लिया. इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया. इस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. बाद में पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत सीजफायर पर मान गया. इसके बाद भारत ने अपने भारतीय डेलिगेशन विदेश दौरे पर भेजे हैं. जो वहां भारत में बार बार पाकिस्तान की ओर से हुए आतंकी हमलों का पोल खोल रहे हैं.

भारतीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की पोल खोलने के लिए कई देशों की यात्रा पर हैं. इस दौरान जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. जापान के टोक्यो पहुंचे भारतीय डेलिगेशन में शामिल टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने पाकिस्तान की पोल खोलते हुए मजबूती के साथ भारत का पक्ष रखा है.

अभिषेक बनर्जी ने कहा- ‘हम यहां यह संदेश और सच्चाई साझा करने आए हैं कि भारत झुकने वाला नहीं है और हम डर के आगे घुटने नहीं टेकेंगे. मैं एक राजनीतिक दल से संबंधित हूं जो विपक्ष में है. मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में सबक सिखाया जाना चाहिए. अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान एक जंगली हैंडलर है.’

बनर्जी ने आगे कहा- ‘हमें सबसे पहले इस जंगली हैंडलर से निपटने के लिए दुनिया को एक साथ लाने की जरूरत है. अन्यथा, यह जंगली हैंडलर और अधिक पागल कुत्तों को पालेगा और बड़ा करेगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि भारत जिम्मेदार हो. हमारे सभी हमले और कार्रवाई जिम्मेदाराना, सटीक और गैर-उग्रवादी रही हैं.’

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेता Mukul Dev का 54 साल की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

बता दें कि बनर्जी ने टोक्यो में स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस और जस्टिस राधाबिनोद पाल को श्रद्धांजलि दी. प्रतिनिधिमंडल, जिसमें जेडी(यू) सांसद संजय झा, बीजेपी सांसद, और अन्य शामिल हैं, जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जैसे देशों का दौरा कर रहा है.

Exit mobile version