Mahua Moitra Controversial Statement: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने कथित तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ एक आपत्तिजनक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा- ‘अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए.’ इस बयान ने भारतीय राजनीति में तीखी प्रतिक्रियाओं को जन्म दे दिया है. बीजेपी ने इसे हिंसा को बढ़ावा देने वाला और अस्वीकार्य बताया, जबकि TMC ने इस पर सफाई देने की कोशिश की. यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब पश्चिम बंगाल की राजनीति पहले से ही तनावपूर्ण है.
महुआ मोइत्रा अपनी बेबाक और आक्रामक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अब कथित तौर पर एक सार्वजनिक मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ यह टिप्पणी की. पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार को पत्रकारों ने मोइत्रा से राज्य में अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में TMC सांसद ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया. इस बयान को बीजेपी नेताओं ने तुरंत निशाने पर लिया और इसे ‘हिंसा भड़काने वाला’ करार दिया.
When Mahua talks of beheading the Home Minister, it exposes TMC’s frustration and the violent culture that is tarnishing Bengal’s image and dragging the state behind. pic.twitter.com/pAAw8wEWjz
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) August 29, 2025
बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी ने इस बयान की कड़ी निंदा की और इसे ‘लोकतंत्र के लिए खतरा’ बताया. पार्टी के प्रवक्ताओं ने दावा किया कि यह टिप्पणी न केवल व्यक्तिगत हमला है, बल्कि यह भारतीय राजनीति में नैतिकता की कमी को दर्शाती है. कुछ बीजेपी नेताओं ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है, जिसमें उनके खिलाफ संसद में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की बात भी शामिल है.
क्या कहा महुआ ने ?
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने पत्रकारों से कहा- ‘मेरा अमित शाह से साफ सवाल है. वह सिर्फ कहे जा रहे हैं घुसपैठिया… घुसपैठिया… घुसपैठिया. हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली जो एजेंसी कर रही है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है. प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा की घुसपैठ हो रही है और उसकी वजह से डेमोग्राफी चेंज हो रही है. जब प्रधानमंत्री यह बात कह रहे थे तो पहली पंक्ति में बैठे गृहमंत्री उनकी बात सुन खीसें निपोर रहे थे और ताली बजा रहे थे.’
महुआ ने आगे कहा- ‘अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है. अगर दूसरे देश के लोग रोजाना सौ, हजार और लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए. अगर गृह मंत्री और गृह मंत्रालय भारत की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते और पीएम खुद बोल रहे हैं बाहर से आकर लोग हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं और हमारी जमीनें छीन रहे हैं तो फिर ये गलती किसकी है? हमारी और आपकी गलती है? यहां तो BSF है. हम भी उनसे डरकर रहते हैं. बांग्लादेश हमारा दोस्त देश रहा है, लेकिन आपकी वजह से पिछले कई सालों में ये स्थिति बदल चुकी है.’
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी के बाद पीएम पद का दावेदार कौन? जानें सर्वे में शाह-योगी और गडकरी के समर्थन में कितने फीसदी लोग
TMC का बचाव
TMC ने इस मामले में महुआ मोइत्रा का बचाव करने की कोशिश की है. पार्टी के कुछ नेताओं ने दावा किया कि यह बयान संदर्भ से बाहर लिया गया है और इसका उद्देश्य केवल केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करना था. हालांकि, ममता बनर्जी ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. पार्टी के भीतर भी इस बयान को लेकर असहजता देखी जा रही है, क्योंकि यह पश्चिम बंगाल में पहले से ही तनावपूर्ण राजनीतिक माहौल को और भड़का सकता है.
इधर, इस मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ नदिया जिले के कृष्णानगर में कोतवाली थाने में बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत स्थानीय निवासी संदीप मजूमदार ने दर्ज कराई है.
