Today Weather Update: देश भर में मौसम के रंग बदल रहे हैं. आज 15 फरवरी 2025 को भी देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम रहेगा. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में तपिश बढ़ने की संभावना जताई है, जबकि मध्य प्रदेश में ठंड ने जाते-जाते वापसी कर ली है. उत्तर प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है, जबकि बिहार में मौसम शुष्क बना हुआ है. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल-
दिल्ली मौसम समाचार
मौसम विभाग के मुताबिक अब दिल्ली में तपिश बढ़नी शुरू हो जाएगी. कई दिनों से दिल्ली में तेज हवाएं चल रही थीं, जो अब कम होने लगेगी. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पहले 20 से 30 किमी प्रति घंटा हवाओं की रफ्तार थी, जो अब घटकर 10 से 15 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है. इस दौरान शहर का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक रह सकता है.
मध्य प्रदेश में ठंड की वापसी
मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. ठंड ने जाते-जाते यूटर्न मारा है, जिस कारण एक बार फिर कई जिलों में पारा लुढ़कने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने की वजह से मौसम में बदलवा हुआ है. अगले तीन दिनों तक कई जिलों में सुबह-शाम ठंड का सितम रहेगा, जबकि दिन के तापमना में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस वजह से दिन में गर्मी का ऐहसास भी होगा. शुक्रवार को धार, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, मंडला में तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया.
राजस्थान में बढ़ा तापमान
राजस्थान में अब तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है. यहां 2 से पांच डिग्री तक की बढ़त देखी जा रही है.
