Donald Trump-Cyril Ramaphosa: बुधवार, 21 मई को व्हाइट हाउस में एक बार फिर से तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से भिड़ गए. वाशिंगटन में हुई तनावपूर्ण बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा पर ‘श्वेत नरसंहार’ का आरोप लगाया. इसके जवाब में राष्ट्रपति रामफोसा ने भी ट्रंप पर ‘गिफ्टेड प्लेन’ पर तंज कस दिया.
‘दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों की हो रही हत्याएं’- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का व्हाइट हाउस में एक बार फिर से आक्रामक अंदाज दिखा. ट्रंप ने ओवल ऑफिस में वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए अपनी बात रखने की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि दक्षिण अफ्रीका में ‘श्वेत किसानों’ की हत्याएं हो रही हैं. इसी बीच ट्रंप ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिग स्क्रीन पर एक वीडियो चलवा दिया. ट्रंप ने यह वीडियो सबूत के तौर पर पेश करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका में हजारों श्वेत किसानों की हत्या हुई है. ट्रंप ने मीडिया रिपोर्ट्स को दिखाते हुए रामफोसा के सामने जोर देकर कहा- ‘डेथ…डेथ.’ इसी बीच मामला और ज्यादा गर्मा गया.
This is undoubtedly one of the single greatest moments in presidential history.
— Viva Frei (@thevivafrei) May 21, 2025
Donald Trump asked what it will take for him to believe there is no white genocide going on in South Africa.
President Cyril Ramaphosa offers a preposterous answer.
Donald Trump then plays five… pic.twitter.com/3xM8vrdmoQ
रामफोसा ने ट्रंप के आरोपों को खारिज किया
इसके बाद रामफोसा ने शांतिपूर्वक जवाब देते हुए कहा कि यह सरकारी नीति नहीं है. अपराध सभी समुदायों को प्रभावित करता है. रामफोसा ने ट्रंप के सभी आरोपों को खारिज कटे हुए कहा- ‘दक्षिण अफ्रीका में हिंसा बढ़ी है, लेकिन इसका शिकार अश्वेत ज्यादा हुए हैं. श्वेत लोगों की कम हत्या हुई है.’ रामफोसा ने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा- ‘मैंने यह वीडियो पहले कभी नहीं देखा. यह सही है या नहीं, इसकी जांच करवाएंगे. हमारे देश में अपराध से हर वर्ग प्रभावित हुआ है. मेरी अमेरिका यात्रा का लक्ष्य दोनों देशों के बीच संबंध को मजबूत करना है.
कतर से मिले गिफ्ट पर कसा तंज
बैठक के दौरान, कतर द्वारा अमेरिका को उपहार में दिए गए 400 मिलियन डॉलर के लग्जरी जेट की चर्चा पर रामफोसा ने तंजिया अंदाज में कहा- ‘मुझे खेद है, मेरे पास आपको देने के लिए प्लेन नहीं है.’ ट्रंप ने तुरंत जवाब दिया- ‘काश आपके पास होता, मैं ले लेता.’ दोनों देशों के राष्ट्रपति के बीच चल रहे तनावपूर्ण बातों के बीच ही यह बातें भी हुई.
यह भी पढ़ें: इंदौर में पुलिसकर्मी ने किया सुसाइड, सरकारी क्वार्टर में फंदे पर लटका मिला शव, परदेशीपुरा में थी पोस्टिंग
इस दौरान ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका की भूमि सुधार नीतियों और अपराध की स्थिति पर सवाल उठाए. हालांकि रामफोसा ने बैठक को ‘सफल’ बताया और कहा कि वह दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने आए थे. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वह ट्रंप को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले G20 सम्मेलन में देखने की उम्मीद करते हैं. इधर, ट्रंप के दावों को दक्षिण अफ्रीकी सरकार और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने खारिज किया है, जो कहते हैं कि देश में अपराध की समस्या सभी नस्लों को प्रभावित करती है और ‘श्वेत नरसंहार’ का कोई सबूत नहीं है.
यह मुलाकात ट्रंप की उस शैली को दर्शाती है, जिसमें वह विदेशी नेताओं के साथ सार्वजनिक रूप से तीखी बहस करते हैं, जैसा कि पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ देखा गया था.
