Asia Cup 2025 Controversy: शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एशिया कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उद्धव ठाकरे ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच देखने वाले लोगों को देशद्रोही बताया है. उन्होंने कहा, ‘एशिया कप में जिन लोगों ने भारत और पाकिस्ताने के बीच हुए मैच को देखा है, वे देशद्रोही हैं. सही समय पर सक्रिय होना ही सच्ची देशभक्ति है.’
‘देशभक्त होने के नाते मैंने मैच नहीं देखा’
शिवसेना (UBT) प्रमुख ने आगे कहा कि देशभक्त होने के नाते मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को नहीं देखा है. यह पहली बार नहीं है जब उद्धव ठाकरे ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का विरोध किया. जैसे ही एशिया कप में भारत और पाकिस्ताने के बीच मैच की बात सामने आई थी, ठाकरे तभी से इसका विरोध कर रहे हैं.
पहलगाम हमले के बाद से ही देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर कई जानी मानी हस्तियों ने विरोध किया था.
‘प्रधानमंत्री महाराष्ट्र की अनदेखी कर रहे हैं’
उद्धव ठाकरे ने बिहार में महिलाओं को 10-10 हजार रुपये देने को लेकर भी हमला बोला है. उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘दयावान प्रधानमंत्री ने हर महिला को 10-10 हजार रुपये देने का ऐलान किया. क्या बिहार के लिए उनके पास कोई प्रस्ताव लेकर गया था क्या? मुझे बिहार से जलन नहीं है, लेकिन बिहार में चुनाव है इसलिए आप चूना लगा रहे हो और महाराष्ट्र में संकट है तो आप अनदेखी कर रहे हैं.’
एक बार फिर होगी भारत-पाकिस्तान भिड़ंत
हाल ही में एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिली थी. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब जीत लिया. अब इस मैच के हफ्ते भर बाद ही एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगे. बता दें कि आज से गुवाहाटी में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस मैच के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान का सामना करेगी. दोनों टीम के बीच यह हाई-वोल्टेज मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP में विधायक के साथ फ्लाइट में हाथापाई, माननीय बोले- मेरे साथ दुर्व्यवहार किया
