Uma Bharti On PM Modi: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए उमा भारती ने प्रधानमंत्री मोदी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कही है. उमा भारती ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी के रिटायरमेंट का समय कब आएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को 10-20 साल रिटायर नहीं होने देंगे, जब तक कुछ और जरूरी काम पूरे नहीं हो जाते हैं.
‘UCC, वन नेशन-वन इलेक्शन पूरा होना चाहिए’
उमा भारती से मीडिया ने प्रधानमंत्री मोदी के रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया था. इसका जवाब देते हुए उमा भारती ने कहा, ‘370 हट गया, राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है. यूनिफॉर्म सिविल कोड आ जाए, वन नेशन-वन इलेक्शन आ जाए. गंगा जी का पानी एक घूंट पीते ही तर्पण हो जाए. तब हम मोदी जी के रिटायरमेंट के बारे में कुछ सोचेंगे. हम उनको 10-20 साल तक रिटायरमेंट नहीं लेने देंगे.’
"10-20 साल तक रिटायर नहीं होने देंगे…"- पीएम मोदी के रिटायरमेंट के सवाल पर बोलीं BJP नेता उमा भारती#UmaBharti #BJP #PMModi pic.twitter.com/I2X0oaqpW0
— Vistaar News (@VistaarNews) October 17, 2025
‘मोदी जी ने कभी 75 साल के रिटायरमेंट की बात नहीं कही’
वहीं 75 साल में राजनीति से रिटायरमेंट को लेकर भी उमा भारती ने बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मोदी जी ने कभी भी 75 साल में रिटायरमेंट की बात कही है. कोई भी क्राइटेरिया 75 साल का किसी ने भी नहीं शुरू किया.’
उमा भारती ने आगे कहा कि मेरे देश का कल्याण मोदी जी के हाथ में है. इसलिए पीएम मोदी को अभी रिटायर नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें: जिस नौशाद के स्टेज से PM मोदी को कहे गए अपशब्द, कांग्रेस ने उसे दिया टिकट, फिर रातोंरात बदला उम्मीदवार
‘राजनीति में रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं होती है’
इसके पहले भी उमा भारती ने राजनीति में रिटायरमेंट को लेकर बात की थी. उन्होंने खुद के रिटायरमेंट के सवाल पर कहा था कि राजनीति में रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं होती है. उन्होंने कहा था, ‘मैं चुनाव लड़ूंगी, मेरी उम्र 65 साल भी नहीं है, लेकिन तब लड़ूंगी जब मैं इसके लिए तैयार हूं. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी राजनीतिक संगठन, दल और संस्था रिटायरमेंट की उम्र तय कर सकती है लेकिन योगदान की नहीं. योगदान मेरी क्षमता है, ये मेरे साथ आखिरी समय तक रहेगा.’
