Budget 2026: मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार, 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. बजट पेश करने के बाद संसद में भाषण देंगी. निर्मला सीतारमण नौवीं बार बजट पेश करने जा रही हैं. इसके साथ ही एक इतिहास भी बनने जा रहा है. देश में आज तक किसी वित्त मंत्री ने लगातार 9 बार बजट पेश नहीं किया है. यह देश के संसदीय इतिहास में एक नया रिकॉर्ड होगा. इसके पहले उन्होंने लगातार 8 बार बजट पेश किया है. निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला वित्त मंत्री भी हैं.
बता दें, इससे पहले मोरारजी देसाई ने अपने वित्त मंत्री कार्यकाल के दौरान 10 बार बजट पेश किया था, जो आज तक के भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा है लेकिन उन्होंने यह कीर्तिमान लगातार नहीं बनाया है. मोरारजी देसाई ने 1959 से लेकर 64 तक और 1967 से लेकर 69 तक दो बार में उन्होंने 10 बार बजट पेश किया गया है. पहली बार लगातार 6 बार दूसरी बार 4 बार बजट पेश कर इतिहास बनाया था. इस दौरान जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री की सरकार थी.
8 बार बजट पेश कर चुकी हैं निर्मला सीतारमण
- मोरारजी देसाई के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाले पी चिदंबरम हैं, जिन्होंने कुल 9 बार बजट पेश किया था. यानी इस बार बजट पेश करने के बाद निर्मला सीतारमण पी चिदंबरम के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी.
- पी चिदंबरम के बाद प्रणव मुखर्जी 8 बार बजट पेश कर चुके हैं, लेकिन इन्होंने लगातार बजट पेश नहीं किया है. प्रणव मुखर्जी और पी चिदंबरम अलग-अलग कार्यकाल में बजट पेश किए थे.
ये भी पढ़ेंः Budget 2026: बढ़ती डिमांड ने दी टेंशन, क्या बजट से सोना-चांदी होगा सस्ता?
पहली महिला वित्त मंत्री हैं निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण कल रविवार को लगातार सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का इतिहास बनाएंगी. क्योंकि अभी तक किसी वित्त मंत्री ने लगातार इतनी बार बजट पेश नहीं किया है. इस रिकॉर्ड से साथ वो भारत की दूसरी वित्त मंत्री होंगी, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार बजट पेश किया है. उनके पास पहले से ही पहली महिला वित्त मंत्री होने का रिकॉर्ड है.
