Unnao Rape Case: उन्नाव रेप केस में मुख्य आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. अंजले पटेल और पूजा शिल्पकार ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस केस में सुनवाई करते हुए निचली अदालत से मिली सजा को सस्पेंड कर दिया है, जिसके बाद याचिकाकर्ता ने उच्चतम न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है.
इस केस को लेकर जिन दो वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, वो दोनों इस मामले में कभी भी पक्षदार नहीं रहे हैं. इस मामले के पक्षदार भी हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह चुके हैं.
A lawyer has filed a plea in the Supreme Court challenging the bail granted to former MLA Kuldeep Singh Sengar by the Delhi High Court in the Unnao rape case.
— ANI (@ANI) December 25, 2025
The petition was filed by an advocate who is not a party in the case.
पीड़िता बोली- हम चुप नहीं बैठेंगे
उन्नाव रेप केस में निचली अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. मुख्य आरोपी के वकील ने इस फैसले को लेकर हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. जिसके बाद हाई कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा को सस्पेंड करते हुए जमानत दे दिया. जमानत मिलने के बाद पीड़ित पक्ष ने काफी नाराजगी जताई. पीड़िता ने कहा कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. जब तक जमानत खारिज नहीं होगी, हम चुप नहीं बैठेंगे.
ये भी पढ़ेंः यूपी में ठाकुरों के ‘कुटुंब’ के बाद अब बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायकों का ‘सहभोज’, क्यों बढ़ी है हलचल?
पीएम से मिलना चाहती है पीड़िता
दिल्ली उच्च न्यायालय से कुलदीप सेंगर को जमानत मिलने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “पीड़िता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहती थी. अगर मामले को सही तरीके से पेश किया गया होता, तो उच्च न्यायालय में ऐसा नहीं होता. क्या न्यायाधीश भी असंवेदनशील हो गए?”
