Vistaar NEWS

मेरी और मेरे पति की फोटो वायरल की जा रही, जिससे बृजभूषण हमें मरवा सकें’, उन्नाव रेप पीड़िता का बड़ा आरोप

Brijbhushan Sharan Singh and Kuldeep Singh Sengar (File Photo)

बृजभूषण शरण सिंह और कुलदीप सिंह सेंगर(File Photo)

Unnao rape victim on Brij Bhushan Sharan Singh: उन्नाव रेप मामले में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. इसको लेकर रेप पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद दिया है. इसके पहले दिल्ली की कोर्ट से जमानत मिलने पर पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताया था. हालांकि अब उन्नाव रेप पीड़िता ने बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने अब बृजभूषण शरण सिंह से खुद को खतरा बताया है.

‘पहचान बताई जा रही, ताकि बृजभूषण सिंह मरवा सकें’

पीड़िता ने बताया कि मेरी और मेरे पति की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है. इससे रेप विक्टिम की पहचान हो जाए, ताकि बृजभूषण शरण सिंह आसानी से हमें मरवा सके. पीड़िता ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह अब कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में बोल रहे हैं. अब मुझे और मेरे पति को बृजभूषण शरण सिंह से खतरा हो गया है.

‘मेरे ससुराल और बच्चों पर अटैक करवा सकते हैं’

पीड़िता ने आगे कहा कि बृजभूषण शरण सिंह पूर्वांचल से आते हैं और वहीं से मेरी शादी हुई है. बृजभूषण सिंह मेरे पति, ससुराल, बच्चों किसी पर भी अटैक करवा सकते हैं. जब तक कुलदीप सिंह सेंगर जिंदा है, वो कुछ भी करवा सकता है. मेरे पति डरे हुए हैं. ऐसे वो नौकरी कैसे कर पाएं और हमारा घर कैसे चलेगा. इसके साथ ही उन्नाव रेप पीड़िता ने अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

बृजभूषण ने सेंगर को बताया था निर्दोष

इसके पहले बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने उन्नाव रेप केस में दोषी पाए गए कुलदीप सिंह सेंगर को निर्दोष बताया था. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि जब कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को दोषी माना था तो आप लोगों ने फैसले का स्वागत किया था. अब जब कोर्ट ने फैसले को निलंबित कर दिया तो आप उस पर उंगली उठा रहे हैं. सजा भी कोर्ट ने दी और निलंबन भी कोर्ट ने किया. इसलिए कुलदीप सिंह सेंगर निर्दोष हैं.

ये भी पढ़ें: ‘लड़ना है तो बाहर आओ, देख लूंगा’, दो सांसदों की तू-तू, मैं-मैं के बीच बोले विधायक, जूतम पैजार की नौबत! VIDEO

Exit mobile version