Vistaar NEWS

पंकज चौधरी ने यूपी BJP अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी बने प्रस्तावक

UP BJP President live: Pankaj Chaudhary arrives at BJP office Lucknow

पंकज चौधरी (फाइल फोटो)

UP BJP President live: यूपी भाजपा को प्रदेश अध्यक्ष जल्द मिलने वाला है. अध्यक्ष पद के लिए आज 13 दिसंबर को ओबीसी चेहरा 7 बार के सांसद पंकज चौधरी ने नामांकन भरा है. पिछले कई दिनों से यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष की रेस में पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे चल रहा था. नामांकन पंकज चौधरी के अलावा किसी ने नहीं भरा है, यानी पंकज चौधरी का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. अध्यक्ष पद के लिए आधिकारिक रूप से घोषणा 14 दिसंबर यानी कल रविवार को की जाएगी.

सुधीर सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर कहा, “एक नामांकन हुआ है, पंकज चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया है. 3 बजे तक समय निर्धारित था, और सिर्फ एक नामांकन हुआ है. घोषणा कल की जाएगी, राज्य के लिए भाजपा की चुनाव प्रक्रिया आज खत्म हो गई है, और लोग भी उत्साहित हैं.”

सुधीर सिंह

पंकज चौधरी ने यूपी BJP अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी रहे मौजूद

सुधीर सिंह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में भाजपा कार्यालय पहुंचे.

सुधीर सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, विनोद तावड़े लखनऊ में भाजपा कार्यालय पहुंचे.

सुधीर सिंह

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर कहा, “आज भाजपा के सभी सांसदों को बुलाया गया है, प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है, उसमें सबको बुलाया गया है. अब आगे पार्टी तय करेगी किसको पर्चा दाखिल करना है, किसे नहीं.”

सुधीर सिंह

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं. पीयूष गोयल भी पहुंचने वाले हैं.

सुधीर सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं.

सुधीर सिंह

भाजपा नेता संजय राय ने बताया, “भाजपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आज 2 बजे से प्रारंभ होगी. कार्यक्रम के अनुसार आज नामांकन का कार्यक्रम होगा, प्रक्रिया संपन्न होगी और कल 14 दिसंबर को डॉ. भीम राव अंबेडकर परीक्षा गृह में विधिवत रूप से कार्यक्रम करके वहां अध्यक्ष की घोषणा होगी.”

सुधीर सिंह

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “भाजपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज नामांरन भरे जाएंगे और चुनाव कल होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कल चुनाव होगा, जिनके नेतृत्व में हम 2027 में समाजवादी पार्टी को हराएंगे. जैसे हमने बिहार में जीत हासिल की, वैसे ही हम उत्तर प्रदेश में भी जीतेंगे, और हमें पूरा भरोसा है कि हम 2027 में 2017 से भी बड़ी जीत हासिल करेंगे.”

सुधीर सिंह

भाजपा नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर कहा, “मैं संगठन पर्व में शुभकामना देती हूं. संगठन तय करता है कि क्या होना है. संगठन पर्व चल रहा है. मैं कोई अपेक्षा नहीं करती, संगठन पर्व में मैं शामिल होने आई हूं. बड़ी प्रसन्नता है कि हमारे यहां एक संवैधानिक तरीके से पार्टी चुनाव करती है, उसमें मैं शामिल होने आई हूं. मैं पार्टी की एक कार्यकर्ता हूं, पार्टी की सिपाही हूं.”

सुधीर सिंह

UP के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पर कहा, “प्रक्रिया चल रही है और आपको नामांकन के उपरांत पता चलेगा कि भाजपा कैसे इस देश की एकमात्र पार्टी है जहां नियम के मुताबिक हम सब कार्यकर्ता काम कर रहे हैं.”

सुधीर सिंह

अगर पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनाया जाता है, तो वह कुर्मी समाज से आने वाले चौथे प्रदेश अध्यक्ष होंगे. इससे पहले स्वतंत्रदेव सिंह, विनट कटियार और ओमप्रकाश सिंह प्रदेश अध्यक्ष बन चुके हैं.

Exit mobile version