UP Board Result 2025: आज उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. यह रिजल्ट आज यानी 25 अप्रैल की दोपहर 12.30 बजे जारी होगा. यह रिजल्ट UPMSP की ऑफिसियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी. इसके साथ ही छात्र SMS और Digilocker पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी डाला जा रहा है, जहां छात्र डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
इसके साथ ही अगर कोई छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट है, तो रीचेकिंग या स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेगा. बोर्ड सचिव भगवती सिंह के अनुसार इस बार पहली बार tear-resistant और वाटरप्रूफ मार्कशीट्स भी मिलेंगी. इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच हुई थीं. 10वीं और 12वीं दोनों मिलाकर करीब 55 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. ये परीक्षा राज्यभर के 75 जिलों में 8140 केंद्रों पर हुई थी. चलिए जानते हैं कि छात्र कैसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट…
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 2025 की परीक्षा के परिणामों के साथ ही हाई स्कूल और इंटर के छात्रों की मार्कशीट्स डिजिलॉकर पर उपलब्ध होंगी. छात्रों को अब स्कूल से मार्कशीट लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि वे उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए डिजिटल वर्जन का उपयोग कर सकेंगे.
डिजिलॉकर से मार्कशीट कैसे करें डाउनलोड
छात्र डिजिलॉकर एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या फिर गूगल क्रोम पर results.digilocker.gov.in लॉग इन करें.
पहले से अकाउंट वाले छात्र सीधे लॉग इन करें, जबकि नए छात्र अकाउंट बनाए.
मोबाइल नंबर, आधार नंबर दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
इसके बाद होम पेज पर, रिजल्ट सेक्शन में जाकर यूपी बोर्ड का चुनाव करें.
इसके बाद रोल नंबर, परीक्षा वर्ष दर्ज करके विवरण को सब्मिट कर दें.
इतना करके आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आएगा जिसे डाउनलोड करने के साथ डिजिलॉकर अकाउंट में सेव भी कर सकते हैं.
डिजिटल सुविधा के साथ-साथ, स्कूलों के जरिए पारंपरिक फिजिकल मार्कशीट्स भी दी जाएंगी. खास बात ये है कि अब ये tear-resistant और waterproof होंगी, जिससे वे ज्यादा टिकाऊ और सुरक्षित रहेंगी.
मैसेज के जरिए कैसे पाएं रिजल्ट
यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए अपने मोबाइल फोन पर SMS को खोलें.
इसके बाद UP 10 या UP 12 और इसके बाद ‘स्पेस’ देकर रोल नंबर को टाइप करें.
इस मैसेज को 56263 पर भेज दें.
थोड़ ही देर में आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट मैसेज पर आपके पास आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: एक भी आतंकी नहीं बचेगा…’ हाथों में मशाल लेकर सड़क पर उतरे VD शर्मा-विश्वास सरांग; फूटा गुस्सा
यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऐसे करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
संपर्क नंबर और ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर करें.
निर्दिष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर सहित मांगी गई जानकारी को डालकर सब्मिट करेंगे.
अब आपका रसूलत आपके सामने आ जाएगा.
