Vistaar NEWS

UP Board Results: यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित, 10वीं में 90.11% और 12वीं में 81.15% छात्र हुए पास

UP Board Result 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर हो गया है

UP Board Results: आज उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. यह रिजल्ट आज दोपहर 12.30 बजे जारी किया गया. यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे आप माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.nic.in और डिजीलॉकर के जरिए अपना रिजल्ट अब डाउनलोड कर सकते हैं.

इस बार 12वीं की परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश में महक जायसवाल ने टॉप किया है. महक जायसवाल प्रयागराज के हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में उनके 97.20 प्रतिशत यानी सबसे ज्यादा मार्क्स आए हैं. इस बार यूपी बोर्ड रिजल्ट में हाई स्कूल पास करने वाले 90.11% छात्र हैं. जबकि इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 81.15 फीसदी है.

महक जायसवाल ने बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा दी थी. इसके बाद दूसरे स्थान पर चार छात्र-छात्राएं हैं. अमरोहा से साक्षी, प्रयागराज से शिवानी सिंह, कौशांबी से अनुष्का सिंह और सुल्तानपुर से आदर्श यादव दूसरे स्थान पर 12वीं की टॉपर बनें हैं. वहीं तीसरे नंबर पर इटावा की मोहिनी ने टॉप किया है.

वहीं,इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथी रैंकिंग पर प्रयागराज की छात्र शिप्रा रही हैं. शिप्रा को कुल 481 यानी 96.20 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. यह भी छात्रा एसपी इंटर कॉलेज सिकारों कोराव प्रयागराज की विद्यार्थी है. अपाचे स्थान पर तीन छतवे रैंकिंग पर चर्चा सातवें रैंकिंग पर तीन छात्र आठवीं में दो चार नवे में चार छात्र और दसवीं रैंकिंग में 7 छात्रों ने अपना स्थान बनाया.

यूपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी

यूपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें यश प्रताप सिंह से टॉप किया है. यश जालौन जिला के हैं. उन्हें 97.83 प्रतिशत मार्क्स आया है. जबकि टॉप 2 में 2 छात्र टॉप किए हैं. इटावा की अंशी को 97.67 प्रतिशत और बाराबंकी के अभिषेक कुमार यादव 97.67 प्रतिशत मार्क्स आया है.

रैंक 3 में 3 छात्र हैं. मुरादाबाद के ऋतु गर्ग, सीतापुर की अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता हैं. जिनको 97.50 प्रतिशत आया है.

कैदी भी हुए पास

जेल से 94 कैदियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी. इसमें से 91 में कैदी पास हुए हैं. कैदियों का पासिंग परसेंटेज 96 प्रतिशत है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

सीएम योगी ने 10वीं और 12वीं की रिजल्ट पर छात्रों को बधाई दी है. वहीं जी छात्रों ने परीक्षा में टॉप किया है उन्हें सम्मानित करने की बात कही है. उन्होंने एक्स पर लिखा- यूपी सरकार द्वारा प्रदेश स्तर और जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान दिया जाएगा. वचिंत दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है. यह उपलब्धि आपके अभिभावक और गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है.

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल कुल 81.51 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. इसके छात्रों का प्रतिशत 76.60 प्रतिशत और छात्राओं उत्तीर्ण प्रतिशत 86.37 रहा है.

यह रिजल्ट UPMSP की ऑफिसियल वेबसाइट के साथ ही छात्र SMS और Digilocker पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी डाला जा रहा है, जहां छात्र डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

डिजिलॉकर से मार्कशीट कैसे करें डाउनलोड

छात्र डिजिलॉकर एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या फिर गूगल क्रोम पर results.digilocker.gov.in लॉग इन करें.
पहले से अकाउंट वाले छात्र सीधे लॉग इन करें, जबकि नए छात्र अकाउंट बनाए.
मोबाइल नंबर, आधार नंबर दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
इसके बाद होम पेज पर, रिजल्ट सेक्शन में जाकर यूपी बोर्ड का चुनाव करें.
इसके बाद रोल नंबर, परीक्षा वर्ष दर्ज करके विवरण को सब्मिट कर दें.
इतना करके आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आएगा जिसे डाउनलोड करने के साथ डिजिलॉकर अकाउंट में सेव भी कर सकते हैं.
डिजिटल सुविधा के साथ-साथ, स्कूलों के जरिए पारंपरिक फिजिकल मार्कशीट्स भी दी जाएंगी. खास बात ये है कि अब ये tear-resistant और waterproof होंगी, जिससे वे ज्यादा टिकाऊ और सुरक्षित रहेंगी.

मैसेज के जरिए कैसे पाएं रिजल्ट

यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए अपने मोबाइल फोन पर SMS को खोलें.
इसके बाद UP 10 या UP 12 और इसके बाद ‘स्पेस’ देकर रोल नंबर को टाइप करें.
इस मैसेज को 56263 पर भेज दें.
थोड़ ही देर में आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट मैसेज पर आपके पास आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: एक्शन में योगी सरकार, यूपी में 1800 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों की हुई पहचान, वापस भेजने की हो रही तैयारी

यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऐसे करें चेक

आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
संपर्क नंबर और ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर करें.
निर्दिष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर सहित मांगी गई जानकारी को डालकर सब्मिट करेंगे.अब आपका परिणाम आपके सामने आ जाएगा.

Exit mobile version