Vistaar NEWS

ब्याह के बाद आराम से सो रहा था युवक, दुल्हनिया ने घरवालों को दी नींद की गोली और ले उड़ी जेवरात!

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kannauj Fraud Case: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक अजीबो-गरीब और चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, गोविंद नामक एक युवक यहां अपनी शादी की खुशियों में डूबा हुआ था, लेकिन सुबह की किरणों ने उसकी दुनिया ही पलट दी. दरअसल, गोविंद की शादी हरदोई की रहने वाली युवती से हुई थी. शादी की रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन को लेकर घर लौटे गोविंद और उसका परिवार खुशी-खुशी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने की तैयारी में था. लेकिन रात को जो हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.

दुल्हन ने खाने में मिलाया जहर- गोविंद

गोविंद ने बताया कि शादी के बाद रात में दुल्हन ने खाना बनाया और उसमें नशे की गोली मिला दिया, जिसके कारण रात में सब सोते-सोते बेहोश हो गए. लेकिन जब सुबह होश आया, तो दुल्हन और उसकी मौसी दोनों गायब थीं, और घर के सारे कीमती जेवर भी साथ ले गईं. यह देख कर गोविंद और उसके परिवार के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें: “मैं किसी ट्रैप में नहीं फंसी हूं, डायरेक्टर सरोज मिश्रा…”, वायरल गर्ल मोनालिसा ने क्यों कहा ऐसा?

गांववालों की मदद से हुई खोजबीन

गोविंद और उसके परिवार ने तत्काल गांववालों के साथ मिलकर दुल्हन और मौसी की खोज शुरू कर दी. थोड़ी ही देर बाद, मौसी नशे की हालत में गांव के बाहर पाई गई. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौसी को पकड़ लिया, और कुछ समय बाद दुल्हन भी वापस लौट आई.

पुलिस कर रही है जांच

अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि असल में उनके मन में क्या था और इस धोखाधड़ी के पीछे की पूरी सच्चाई क्या है. यह मामला कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के हनुमंत खेड़ा गांव का है. इस घटना के बाद गोविंद परेशान है. अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि पुलिस आगे इस मामले में क्या कदम उठाती है.

Exit mobile version