Vistaar NEWS

UP News: मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने 1490 बच्चों को कराई दिवाली की खरीदारी, बच्चों ने अपने पसंद से की शॉपिंग

nand gopal nandi

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने बच्चों को कराई दिवाली की शॉपिंग

UP News: कहते हैं कि खुशियां बांटने से खुशियां बढ़ती हैं और खुशी देना ही खुशी पाने का आधार है. इस फलसफे को अपने जीवन में अपनाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी पिछले कई वर्षों से अलग अंदाज में ही “हर घर रोशनी, हर घर दीपावली” अभियान के तहत दीपावली पर गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच खुशियां बांटते चले आ रहे हैं.

अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दलित बस्तियों और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाते चले आ रहे हैं.

मंत्री नन्दी ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि बमुश्किल दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाने वाले परिवार की दीपावली कैसी होती है, बच्चों की ख्वाहिशें कैसे पूरी होती है. क्योंकि मंत्री नन्दी ने इस जिंदगी को जिया है, बहुत करीब से देखा है. आज सफल उद्यमी के साथ ही सफलतम राजनीतिज्ञ बनने के बाद भी वे अपनी उस जिंदगी को आज तक भूले नहीं हैं. लोगों के जीवन में खुशियां बांटने का प्रयास करते हैं.

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंत्री नन्दी ने अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दलित बस्तियों और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ अलग अंदाज में दीपावली उत्सव का आयोजन किया.

1490 बच्चों को कराई शॉपिंग

करीब 104 ई रिक्शा से प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के 344 परिवारों से 1490 बच्चे और उनके अभिभावक सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर पहुंचे, जहां मंत्री नन्दी और प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने बच्चों का स्वागत किया. मंत्री नन्दी और पूर्व महापौर बच्चों के साथ ई रिक्शा पर सवार होकर सिटी कार्ट मॉल में पहुंचे. जहां पर मंत्री नन्दी और पूर्व महापौर ने बच्चों को उनकी पसंद के अनुसार खरीददारी कराई. बच्चों ने दीपावली के लिए कपड़े और जूते खरीदे.

मंत्री नंदी और प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने खुद मॉल से कपड़े लेकर बच्चों को पसंद कराए और उनकी पसंद के अनुसार कपड़े निकलवाते रहे. बच्चों को इस बात की पूरी छूट दी गई थी कि उन्हें कपड़े खरीदने के लिए न तो बजट देखना है और न ही बिल. बस केवल अपने पसंद के अनुसार कपड़े पसंद करने हैं. बच्चों ने किया भी बिल्कुल ऐसा ही और अपने मनपसंद के कपड़े खरीदे.

स्टोर में खरीददारी करवाई. जहां के कपड़े और अन्य सामान बच्चों को बहुत पसंद आए. अपने मन पसंद कपड़े और अन्य उपहार पाकर दलित बस्तियों के बच्चे चहक उठे.

‘बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देख कर खुशी मिलती है’

मंत्री नन्दी ने कहा कि खुशियां बांटने के पर्व दीपावली पर गरीब परिवार के बच्चों के चेहरे पर खुशी और मुस्कान देख कर खुशी मिलती है. क्योंकि गरीब हो या अमीर हर किसी को त्यौहार मनाने का अधिकार है. हर किसी के जीवन में खुशियां छाएं, ऐसा हम सभी को प्रयास करना चाहिए. अगर ईश्वर ने हमें इस काबिल बनाया है कि हम किसी की मदद कर सकते हैं, उनके घरों में खुशियां ला सकते हैं तो हमें ऐसा जरूर करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इसी कोशिश के तहत हर साल गरीब परिवार के बच्चों के साथ दीपोत्सव का पर्व मनाते हैं और उनके चेहरे पर भी खुशियां लाने की कोशिश करते हैं.

दीपावली खुशियों और मिठास का त्यौहार- अभिलाषा गुप्ता नन्दी

प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि दीपावली खुशियों और मिठास का त्यौहार है. बच्चों के साथ इस तरह से पर्व मनाना सुखद अहसास है. हम सभी को गरीब बच्चों को साथ लेकर खुशियों को साझा करना चाहिए.

Exit mobile version