Vistaar NEWS

शाम 6 बजते ही अंधेरे में डूब जाएगा यूपी! बजने लगेगा सायरन, बुझ जाएंगी बत्तियां, जानें क्या होगा?

UP Mock Drill

शाम 6 बजते ही अंधेरे में डूब जाएगा UP!

UP Mock Drill: उत्तर प्रदेश सरकार आज शाम 6 बजे मॉक ड्रिल आयोजित करेगी. इस दौरान पूरे प्रदेश में ब्लैक आउट किया जाएगा. प्रदेश सरकार दुश्मनों से लोकेशन छिपाने और हवाई हमलों जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए अभ्यास कर रही है. यूपी सरकार ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसके अनुसार शाम 6 बजे सायरन बजते ही लोगों को अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद करनी होंगी. इस मॉक ड्रिल में कई एजेंसियां भाग लेंगी. हालांकि यह पूरे प्रदेश में नहीं किया जाएगा. प्रशासन चिंहिंत स्थानों पर यह तैयारी करेगा, इसके लिए लोगों को बताया जा चुका है कि आप सब इससे घबराएं नहीं, बल्कि तैयारियों में सहयोग दें.

सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मॉकड्रिल केवल 2 मिनट के लिए की जाएगी. इस दौरान सभी 75 जिलों की बिजली काट दी जाएगी. इसके बावजूद कई घरों और प्रतिष्ठानों पर अगर लाइट जलती है तो उसे तुरंत बंद कर दें. सरकार का इस मॉक ड्रिल के माध्यम से उद्देश्य है कि किसी भी आपात स्थिति जैसे युद्ध या हवाई हमले के दौरान दुश्मन की नजरों से बचने की तैयारी की जा सके.

प्रशासन ने की अपील

प्रशासन ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि मॉकड्रिल के दौरान घबराएं नहीं. सायरन बजने और बिजली कटने की स्थिति में शांत रहें और सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशों का पालन करें. यह दुश्मनों से छिपने के लिए अभ्यास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ट्रंप को खुश करने के चक्कर में शहबाज ने कर दी बड़ी गलती! पाकिस्तान में ‘बोर्ड ऑफ पीस’ पर मचा बवाल

मॉक ड्रिल के दौरान क्या करें?

Exit mobile version