UP News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक 11वीं की छात्रा को स्कूल से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि वह बीच सड़क पर पाकिस्तानी झंडा देखकर उसे हटाने लगी थी. इस दौरान उसे किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. वीडिया वायरल होने के बाद बिना उसकी पड़ताल किए हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए. बाद में छात्रा को स्कूल से तक निकाल दिया गया. जानें पूरा मामला-
छात्रा ने की झंडा हटाने की कोशिश
मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह कस्बे का है. यहां एक 11वीं क्लास की छात्रा स्कूटी से जा रही थी. इस दौरान उसने सड़क के बीच में देखा कि पाकिस्तान का झंडा चिपका हुआ है. यह देखकर वह स्कूटी रोककर पाकिस्तान का झंडा हटाने की कोशिश करने लगी. लेकिन वह उसे हटा पाने में सफल नहीं हो पाई. दरअसल, सड़क पर चिपके हुए पाकिस्तानी झंडे के ऊपर से वाहन गुजर रहे थे. यही वजह थी कि छात्रा उसे हटाने कि कोशिश कर रही थी, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाई.
वीडियो हुआ वायरल
छात्रा जब सड़क पर लगे पाकिस्तानी झंडे को हटाने की कोशिश कर रही थी. तब किसी राहगीर ने उसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. 12 सेकेंड का वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया तो लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आई.
ये भी पढ़ें- आतंकियों ने बैसरन घाटी को ही क्यों बनाया निशाना? NIA ने उधेड़ दी साजिश की परतें!
छात्रा को स्कूल से निकाला
हिंदू संगठनों के भारी विरोध के बाद छात्रा के खिलाफ स्कूल ने संज्ञान लिया है. दरअसल, वीडियो सामने आने के बाद अगले ही दिन क्रांतिसेना संगठन के लोग स्कूल पहुंचे और इसे देशद्रोह का मामला करार दिया. साथ ही प्रबंधन पर दबाव बनाते हुए छात्रा के निष्कासन की मांग की. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल ने छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया है. छात्रा मुस्लिम समुदाय की बताई जा रही है.
