Basti Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शादी के महज 7 दिनों बाद ही दुल्हे का कत्ल कर दिया गया. पुलिस ने जब मामले की जांच तेज की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दरअसल, दुल्हे की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि नई नवेली दुल्हन ने ही कराई. इस वारदात को अंजाम देने में दुल्हन का साथ उसके प्रेमी ने दिया.
देश में पिछले एक साल में ऐसे अनगिनत मामले सामने आए हैं जहां शादी के कुछ दिनों बाद दुल्हे की हत्या कर दी गई और उसमें किसीन न किसी तरीके से दुल्हन का ही हाथ था. इस कड़ी में अब अगला मामला बस्ती से आया है. इसी नवंबर महीने के 13 तारीख को अनीस और रुखसाना की शादी बहुत धूमधाम से हुई थी.
7 दिन पहले ही हुई थी शादी
अनीस मुंबई में रहता था और शादी के लिए गांव आया था. 13 तारीख को वह बारात लेकर गोंडा पहुंचा था, जहां उसकी शादी रुखसाना से हुई थी. जानकारी के मुताबिक, रुखसाना इस शादी के पक्ष में नहीं थी लेकिन घरवालों ने उसकी शादी अनीस से करा दी और वह गोंडा से बस्ती आ गई. यहां आने के बाद ही उसने अनीस को रास्ते से हटाने का प्लान बनाना शुरू कर दिया. उसने गौर थाना क्षेत्र के रहने वाले अपने प्रेमी रिंकू से मुलाकात की और अपने पति की हत्या की साजिश रची.
रिंकू से रुखसाना का था अफेयर
जानकारी के मुताबिक, रुखसाना और रिंकू का करीब 4 सालों से अफेयर था और यही वजह थी कि रुखसाना अनीस से शादी नहीं करना चाहती थी. लेकिन शादी होने के बाद रिंकू से साथ मिलकर उसने अनीस को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इस साजिश में प्रेमी रिंकू का साथ उसके दोस्त शिव ने भी दिया. शिव को साथ लेकर रिंकू रुखसाना के ससुराल पहुंचा. यहां पर रास्ता पूछने के बहाने अनीस को बुलाया और गोली मार दी.
आनन-फानन में अनीस को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शादी के 7 दिनों के भीतर ही हत्या की इस वारदात से हड़कंप मच गया. मर्डर की जानकारी पुलिस को दी गई और इसकी जांच भी तेज हो गई. लेकिन, जब पुलिस इस हत्याकांड की तह तक पहुंची तो हैरान रह गई.
ये भी पढ़ें: ‘हिंदू नहीं रहेगा तो दुनिया का अस्तित्व संभव नहीं….; आखिर मणिपुर में ऐसा क्यों बाेले संघ प्रमुख मोहन भागवत?
पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि अनीस की हत्या की सूचना के बाद जांच के लिए सर्विलांस और फॉरेंसिक टीमों की मदद ली जा रही थी. रुखसाना का रिंकू से करीब 4 सालों से अफेयर चल रहा था और दोनों ने मिलकर अनीस की हत्या की साजिश रची. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, रुखसाना अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर रही है.
राजा रघुवंशी हत्याकांड से हिल गया था देश
बस्ती में इस हत्याकांड को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल, ये अकेला मामला नहीं है जहां शादी के बाद दुल्हे की हत्या कर दी गई. इंदौर के राजा रघुवंशी का मर्डर हाल के महीनों में सबसे चर्चित मामलों में से एक रहा है. शादी के बाद पत्नी सोनम के साथ शिलॉन्ग घूमने गए राजा की लाश कई दिनों बाद खाई से बरामद की गई थी. राजा हत्याकांड का खुलासा हुआ तो किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि पत्नी सोनम ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची. फिलहाल, मुख्य आरोपी सोनम राजा हत्याकांड मामले में जेल में बंद है.
