Bulandshahr PAN card Sacm: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा इलाके में रहने वाले एक साधारण किराना व्यापारी को तब बड़ा झटका लगा जब उसके दरवाजे पर आयकर विभाग का नोटिस पहुंचा. नोटिस की रकम सुनकर परिवार के होश उड़ गए. रकम थी पूरे 141 करोड़ 38 लाख 47 हजार 126 रुपये.
नया गंज इलाके में रहने वाले सुधीर कुमार ने बताया कि वह अपने घर में छोटी सी किराना दुकान चलाकर महीने में मुश्किल से 10-12 हजार रुपये कमा पाते हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें पहली बार 2022 में आयकर विभाग से नोटिस आया था. तब उन्होंने अधिकारियों को बताया था कि उनका किसी कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन इस साल 10 जुलाई को उन्हें फिर से एक नया नोटिस मिला जिसमें अरबों की बिक्री दिखा दी गई.
सुधीर का आरोप है कि उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर दिल्ली में 6 कंपनियां खड़ी कर दी गईं. इन्हीं कंपनियों के जरिए करोड़ों की टैक्स चोरी और फर्जी लेन-देन किया गया.
छह फर्जी कंपनियों के नाम सामने आए
शिकायत के बाद पुलिस ने इन फर्जी कंपनियों की जांच शुरू की जिसके बाद उनके नाम इस प्रकार हैं.
- पल्लवी एडवरटाइजिंग प्रा. लि., अंतरिक्ष भवन, 22 केजी मार्ग, नई दिल्ली
- पेटोन कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रा. लि., जनकपुरी, नई दिल्ली
- कुटोन इंडस्ट्रीज इंफ्राटेक प्रा. लि., अंतरिक्ष भवन, 22 केजी मार्ग, नई दिल्ली
- रोहिणी इंफ्राटेक प्रा. लि., समयपुर, नई दिल्ली
- प्रचलित इंका एंड इंफोमीडिया प्रा. लि., केजी रोड, सीपी, उत्तरी दिल्ली
- सुमेल इंडस्ट्रीज इंफ्राटेक प्रा. लि., शाहदरा, श्रेष्ठ विहार, नई दिल्ली
दुकानदार सुधीर इस जांच के बाद साफ कहा कि इन कंपनियों से उनका कोई संबंध नहीं है.
ये भी पढे़ं- LPG सिलेंडर के दाम में कटौती, इतने रुपया हुआ सस्ता, जानें नया रेट
पुलिस की कार्रवाई
खुर्जा थाना प्रभारी पंकज राय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि पैन कार्ड धोखाधड़ी के मामलों में अक्सर असली पीड़ित को तब पता चलता है जब उनके खिलाफ टैक्स नोटिस या रिकवरी कॉल आने लगते हैं. ऐसे फर्जी मामलों मे विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें और पैन कार्ड को आधार से लिंक कर धोखाधड़ी के खतरे को कम करें.
