Muzaffarnagar scooty challan viral: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां ट्रैफिक पुलिस की एक हरकत से हड़कंप मच गया. ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी सवार का 20 लाख 74 हजार का चालान काट दिया. वहीं सोशल मीडिया पर चालान वायरल होने के बाद अधिकारियों ने सफाई दी है.
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर चालान किया 4 हजार
पूरा मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है. यहां गांधी कॉलोनी चौकी पर अनमोल सिंघल अपनी स्कूटी से जा रहा था. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने अनमोल का 20 लाख 74 हजार रुपये का चालान काट दिया. ट्रैफिक पुलिस का दावा है किया कि स्कूटी सवार ने ना तो हेलमेट लगाया था और ना ही उसके पास कोई गाड़ी का कोई कागज था. जिसके चलते गाड़ी को सीज कर दिया गया.
वहीं जब सोशल मीडिया पर 20 लाख 74 हजार का चालान वायरल होने के बाद लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर गदर मचने पर पुलिस अधिकारी हरकत में आए और चालान को 4 हजार रुपये कर दिया.
20 लाख 74 हजार का चालान काटा गया है 😳
— Jitendar Singh Khare (@jsktravelogue) November 8, 2025
और बाद में माफ़ी माँग कर मामला रफ़ा दफ़ा कर दिया गया pic.twitter.com/BvMuLgVzuW
‘207 एमवी करना भूल गए’
वहीं मामले पर अधिकारियों ने सफाई दी है. अधिकारियों के मुताबिक स्कूटी पर कार्रवाई करते समय 207 एमवी की धारा लगती है. लेकिन जिस इंस्पेक्टर ने चालान किया था, वह 207 एमवी करना भूल गए जिसके कारण चालान इतना पहुंच गया. अधिकारियों ने बताया कि गलती को सुधार लिया गया है.
ये भी पढ़ें: ‘समस्तीपुर में EVM से निकलने वाली VVPAT की पर्चियां फेंकी हुई मिलीं’, RJD ने शेयर किया Video, मचा हड़कंप
