Vistaar NEWS

UP News: समोसे लेकर नहीं आया पति तो पत्नी ने की पिटाई, मायकेवालों को बुलाया, पंचायत में भी हुआ जमकर बवाल

up wife beats husband

समोसे के लिए पत्नी ने पति की कि पिटाई

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मामूली समोसा न लाने की बात ने पति-पत्नी के बीच इतना बड़ा विवाद खड़ा कर दिया कि मामला पंचायत तक पहुंच गया. पत्नी ने अपने मायके वालों को बुलाकर पति और सास की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस घटना में हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विवाद की शुरुआत

पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के भगवंतापुर गांव निवासी शिवम की शादी 22 मई 2025 को संगीता के साथ हुई थी. 29 या 30 अगस्त की शाम को संगीता ने अपने पति शिवम से गर्मागर्म समोसा लाने को कहा. शिवम का दावा है कि रास्ते में उनके पैसे कहीं गिर गए, जिसके कारण वह समोसा नहीं ला सके. इस बात से नाराज संगीता ने न केवल खाना खाने से इनकार कर दिया, बल्कि पति के साथ विवाद शुरू कर दिया.

पंचायत और मारपीट

विवाद बढ़ने पर संगीता ने अगले दिन, 31 अगस्त को अपने मायके वालों को बुला लिया, जिसमें उनकी मौसी सरला, विमला, मौसा राम अवतार, धनीराम, और अन्य रिश्तेदार शामिल थे. गांव के पूर्व प्रधान अवधेश शर्मा की मौजूदगी में एक पंचायत बुलाई गई ताकि मामले को सुलझाया जा सके. लेकिन पंचायत के दौरान स्थिति और बिगड़ गई. संगीता और उनके परिजनों ने शिवम और उनकी मां विजय कुमारी पर हमला कर दिया. आरोप है कि पति और सास को लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा गया, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस घटना में शिवम और उनकी मां को गंभीर चोटें आईं, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वायरल वीडियो

इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें पंचायत के दौरान हुई हिंसा स्पष्ट दिखाई दे रही है. वीडियो के वायरल होने के बाद शिवम की मां विजय कुमारी ने पूरनपुर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने संगीता, उनकी मां ऊषा, पिता रामलड़ैते और मौसा रामोतार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) सहित मारपीट से संबंधित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पूरनपुर के सर्कल ऑफिसर (CO) प्रतीक दहिया ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

यह घटना पूरे भगवंतापुर गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गई है. सोशल मीडिया पर लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कुछ लोग इसे हास्यास्पद बता रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब छोटी-सी बात पर बड़ा विवाद हुआ हो.

यह भी पढ़ें: देश के 47% मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले, BJP के 136, CM-पीएम का पद छीनने वाले बिल के बीच आई ADR Report ने चौंकाया

Exit mobile version