Vistaar NEWS

‘श्राप दे देते भगवान ताकि भस्म हो जाते मुसलमान…’ एक बार फिर SP नेता इंद्रजीत सरोज का विवादित बयान

sp_leader

SP नेता इंद्रजीत सरोज (फाइल इमेज)

UP News: उत्तर प्रदेश की मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज (Indrajeet Saroj) के बयान ने एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. अपने पुराने बयान पर सफाई देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक इंद्रजीत सरोज ने हिंदू देवी-देवताओं और मंदिरों को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे देश में नहीं आते.

सपा विधायक इंद्रजीत सरोज का भड़काऊ बयान

कौशांबी में एक सभा को संबोधित करते हुए मंझनपुर से SP विधायक इंद्रजीत सरोज ने कहा-‘अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे देश में नहीं आते. अगर ताकत है तो सत्ता के मंदिर में है, बाबा अपना मंदिर छोड़कर के सत्ता के मंदिर में विराजमान हैं. हेलिकॉप्टर पर चलने का काम करते हैं.’

उन्होंने आगे कहा- ‘इतिहास में हम देखते हैं कि लुटेरे आए थे और लूट ले गए. उस समय श्राप दे देते भगवान ताकि मुसलमान भस्म हो जाते. क्या कर रहे थे देवी देवता उस समय? यानी कुछ न कुछ तो कमी है हमारे देवी देवताओं में. ताकतवर नहीं थे देवी देवता. हमारे भगवान तो आंबेडकर है.’

ये भी पढ़ें- यूपी, बिहार, महाराष्ट्र के मुसलमान शांत, फिर बंगाल में बवाल क्यों? जानिए क्या है पूरा माजरा

तुलसीदास पर भी की टिप्पणी

इसके साथ ही साथ SP विधायक इंद्रजीत सरोज ने तुलसीदास को लेकर भी टिप्णणी की. उन्होंने कहा- ‘तुलसीदास ने लिखा कि अगर कोई नीच जाति का व्यक्ति पढ़-लिख जाए तो वो सांप के दूध पीने जैसा होता है. तुलसीदास ने हमारे लिए बहुत कुछ लिखा है, लेकिन अकबर के समय रहते मुसलमानों के खिलाफ कुछ नहीं लिखा. शायद उनकी हिम्मत नहीं पड़ी.’

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इनकार, गर्लफ्रेंड ने तुड़वा दी हड्डियां, लड़का 3 बच्चों का बाप

SP नेता के बयान पर भड़की BJP

SP नेता इंद्रजीत सरोज के इस बयान पर BJP की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. BJP प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने कहा कि हिंदुओं की आस्था केंद्र, उनके देवी-देवताओं, गोस्वामी तुलसीदास और जातिगत आधार पर जो गाली इंद्रजीत सरोज ने दी है, जिस अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है वो अखिलेश यादव के इशारे पर किया जा रहा है. इसी तरह की भड़काऊ बयानबाजी करके मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की हत्या कराई गई है. ये केवल ममता बनर्जी का ही दोष नहीं है बल्कि ओवैसी-अखिलेश जैसे लोग भी उसमें शामिल हैं, माहौल का विषाक्त करने का प्रयास अखिलेश यादव कर रहे हैं. हिंदुओं को जातिगत आधार पर बांटने के लिए ऐसा करवा रहे हैं. अखिलेश के परिवार में पांच सांसद हैं. उनसे इस तरह की भाषा प्रयोग क्यों नहीं कराया जा रहा है. ये अखिलेश यादव साजिश कर रहे हैं.’

Exit mobile version