Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में 6 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिर गई है. ये गाज फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में की गई है. इस मामले में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. यह मामला यादव बनाम ब्राह्मण विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं.
क्या है पूरा विवाद?
यह घटना तब सामने आई जब थाना नारखी के सिपाही प्रदीप सिंह ने अखिलेश यादव के खिलाफ एक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली. जिसे बाद में उनके पांच अन्य साथियों ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर उसे साझा किया. पोस्ट के वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत जांच शुरू की.
यादव बनाम ब्राह्मण विवाद
इस घटना ने उत्तर प्रदेश में यादव बनाम ब्राह्मण विवाद को और हवा दी है. समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा. सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि यह घटना बीजेपी सरकार के इशारे पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का हिस्सा है.
कार्रवाई का विवरण
फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक हेड कांस्टेबल सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. निलंबित पुलिसकर्मियों में प्रदीप सिंह, कुलदीप, राहुल, अमित, अरुण और सौरभ शामिल हैं. प्रारंभिक जांच में इनके खिलाफ दोष सिद्ध होने के बाद यह कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें: शिंदे के ‘जय गुजरात’ से महाराष्ट्र में संग्राम! उपमुख्यमंत्री को क्यों देनी पड़ी सफाई?
फिरोजाबाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की. एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने वाली टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. निलंबन के साथ-साथ मामले की गहन जांच भी जारी है.
