UP Police Encounter Viral: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में किडनैपिंग के आरोपी को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एनकाउंटर के दौरान आरोपी के एक पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. लेकिन एनकाउंटर के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी को दो लोगों ने पकड़ रखा है और वो लंगड़ाकर चलता दिखाई दे रहा है. जब वीडियो शूट किया जा रहा था, तभी आरोपी हंसने लगा. इस दौरान इंस्पेक्टर कैमरे की तरफ देखने के बाद आरोपी से कहते हैं कि हंसना मत. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस के एनकाउंटर करने पर सवाल उठा रहे हैं.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र का है. यहां शिवम नाम के एक युवक को स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था. इसके बाद युवक की बुरी तरह पिटाई की और लहूलुहान हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. इसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी विवेक राजपूत को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया.
हमीरपुर | लाइट, कैमरा, एक्शन…गोली मारने के बाद UP पुलिस आरोपी से बोली- "हंसना मत", फिर खुद बनाया वीडियो#Hamirpur #UttarPradesh #UPNews #viralvideo pic.twitter.com/drE19AKwfE
— Vistaar News (@VistaarNews) September 22, 2025
पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
जानकारी के मुताबिक सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर आरोपी ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी विवेक राजपूत के पैर में लग गई. जिसमें वो घायल हो गया. लेकिन वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर जिस तरह वीडियो शूट करवाने के लिए आरोपी को हंसने से रोकते हैं, उसको लेकर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जहां लोगों पुलिस पर फेक एनकाउंटर करने का आरोप लगा रहे हैं.
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जिस तरह फिल्मों में लाइट, कैमरा, एक्शन होता है, उसी तरह यूपी पुलिस भी एनकाउंटर कर रही है.’
छेड़छाड़ का विरोध करने पर की किडनैपिंग
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले कुछ युवक एक लड़की से छेड़छाड़ कर रहे थे. शिवम ने छेड़छाड़ का विरोध किया था. जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने प्लानिंग बनाई. इसके बाद आरोपियों ने स्कॉर्पियो में शिवम का अपहरण करके उसके साथ जमकर मारपीट की थी.
ये भी पढ़ें: ‘मेरी मां-बहन के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल…’, जानें क्यों भड़क गए तेज प्रताप यादव
