Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं की बयानबाजी ने तापमान बढ़ा रखा है. एक तरफ ठंड का मौसम नजदीक आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ यहां सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. बिहार में एनडीए में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर तय किया जा चुका है. लेकिन इसके बाद भी एनडीए में सीएम के चेहरे पर लगातार सियासी बयानबाजी जारी है. अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी एनडीए में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बड़ी बात कही है.
‘नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे’
उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि नीतीश कुमार के चेहरे पर ही बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ा जा रहा है. चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ‘गठबंधन के सभी दल नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूरा भरोसा रखते हैं. एनडीए की चुनाव में पूर्ण बहुमत आएगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.’
‘NDA में कोई मतभेद नहीं’
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपेंद्र कुशवाहा से एनडीए में मतभेद को लेकर चर्चा की गई है. कुशवाहा ने इसको लेकर सभी अटकलें खारिज कर दीं. उन्होंने कहा, ‘एनडीए में कोई भी मतभेद नहीं है. सभी फैसले आपसी सहमति से लिए गए हैं. गठबंधन में सभी की सहमति महत्वपूर्ण होती है. एनडीए सरकार की एक बार फिर वापसी होगी.’
सीट शेयरिंग के दौरान नाराजगी जाहिर की थी
एनडीए में शुरुआत में जब सीट बंटवारे हुआ था, तब सीट शेयरिंग को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन अब उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने की बात कही है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष को पता है कि वह चुनाव हारने जा रहा है. इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए SIR जैसे मुद्दों पर शोर मचा रहा है. लेकिन जनता के बीच इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं है.
ये भी पढ़ें: ‘अखिलेश के पास भी राहुल की तरह गलत सलाहकार…’, दीयों वाले बयान को लेकर बृजभूषण ने सपा प्रमुख को दी नसीहत
