Vistaar NEWS

UPSC सिविल परीक्षा टॉपर शक्ति दुबे एकेडमिक में भी रहीं हैं अव्वल, BSc-MSc में हासिल किया था गोल्ड मेडल

Shakti Dubey has topped the UPSC Civil Exam 2024.

शक्ति दुबे ने UPSC सिविल परीक्षा 2024 में टॉप किया है.

UPSC Topper: (शिवपूजन सिंह) UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में आल इंडिया टॉप करने करने वाली शक्ति दुबे ने कवि वृन्द के दोहे ‘करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान’ को वास्तविक जीवन में चरितार्थ कर दिया. UPSC सिविल सेवा परीक्षा में दो बार असफल होने के बाद भी तैयारी जारी रखी और तीसरे प्रयास में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया टॉप कर दिया.

बचपन से ही मेधावी रहीं हैं शक्ति दुबे

बचपन से ही मेधावी रहीं शक्ति दुबे ने प्रारंभिक शिक्षा से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा एसएमसी घूरपुर से प्राप्त की. फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएसी में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं और 2018 में बीएचयू से बायोकैमिस्ट्री से एमएससी में भी गोल्ड मेडल हासिल किया. कोरोना काल की वजह से वो दिल्ली जाकर कोचिंग नहीं कर सकी वर्ष 2020 से शक्ति दुबे प्रयागराज में ही रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगीं. हालांकि बीच-बीच में वह दिल्ली जाकर कोचिंग में गाइडलाइन लेती रही रहती थीं.

ये भी पढ़ें: Indore: कोरोना के 2 मरीज मिले, कोविड पॉजिटिव महिला की किडनी की बीमारी से मौत; युवक का इलाज जारी

पिता पुलिस विभाग में SI के पद पर तैनात हैं

शक्ति दुबे के पिता देवेन्द्र द्विवेदी पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रयागराज में तैनात हैं.
देवेंद्र द्विवेदी मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले हैं. देवेंदर द्विवेदी शक्ति दुबे की सफलता के पीछे बेटी की नियमित स्टडी, मेहनत और बचपन से कुशाग्र बुद्धि का होना मान रहे हैं. वह इस सफलता को लेकर बहुत ही उत्साहित और प्रसन्न हैं.

शक्ति की जुड़वा बहन भी है

शक्ति दुबे की एक जुड़वा बहन भी है, जिसका नाम प्रगति दुबे है. वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं. वहीं शक्ति का एक छोटा भाई आशुतोष दुबे है, जो एमसीए कर रहा है. शक्ति दुबे की मां प्रेरणा दुबे इस सफलता के पीछे भगवान का आशीर्वाद और बेटी के परिश्रम को मानती हैं.

ये हैं UPSC सिविल परीक्षा के टॉपर

शक्ति दुबे के अलावा हर्षिता गोयल (Harshita Goyal) दूसरे स्थान पर हैं. डोंगरे अर्चित पराग ने AIR में तीसरा स्था हासिल किया है. शाह मार्गी चिराग (Shah Margi Chirag), आकाश गर्ग (Aakash Garg) और कोमल पुनिया (Komal Punia) क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहे. इसके बाद आयुषी बंसल (Aayushi Bansal), राज कृष्ण झा (Raj Krishna Jha), आदित्य विक्रम अग्रवाल (Aditya Vikram Agarwal) और मयंक त्रिपाठी (Mayank Tripathi) टॉप-10 की लिस्ट में शामिल हैं.

Exit mobile version