UPSC 2024: लंबे समय से UPSC CSE 2024 के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC CSE 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शक्ति दुबे ने टॉप किया है. वहीं, हर्षिता गोयल सेकेंड
टॉपर हैं और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे स्थान पर हैं. इसके जरिए IAS के 180 पद, IPS के 147 पद और IFS के 55 पद समेत कई अहम पदों के लिए भर्ती होगी.
शक्ति दुबे ने किया UPSC CSE 2024 में टॉप
UPSC CSE 2024 परीक्षा में शक्ति दुबे ने टॉप किया है. हर्षिता गोयल सेकेंड टॉपर और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे स्थान पर हैं. 1056 पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा में 1009 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है. इनमें IAS के 180 पद, IPS के 147 पद और IFS के 55 पद समेत कई अहम पद शामिल हैं.
टॉप 5 अभ्यर्थियों की लिस्ट
- शक्ति दुबे
- हर्षिता गोयल
- डोंगरे अर्चित पराग
- शाह मार्गी चिराग
- आकाश गर्ग
- कोमल पूनिया
- आयुषी बंसल
- राजकृष्णा झा
- आदित्य विक्रम अग्रवाल
- मयंक त्रिपाठी
जानें किन-किन पदों के लिए होगी भर्ती
इस बार 180 IAS के पद भरे जाएंगे. इनमें से 73 पद अनारक्षित, 24 SC, 13 ST, 52 OBC और 18 EWS श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. IPS के 150 पद भरे जाएंगे. इनमें 60 पद अनारक्षित, 23 SC, 10 ST, 42 OBC और 15 EWS के लिए आरक्षित हैं. साथ ही IFS के 55 पद भरे जाएंगे. इनमें 23 अनारक्षित, 9 SC, 5 ST, 13 OBC, और 5 EWS के लिए आरक्षित हैं.
कैसे चेक करकें अपना रिजल्ट?
- सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए UPSC Civil Services Final Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- अब PDF फाइल खुलेगी, जिसमें रोल नंबरों की सूची दी गई है.
- इस लिस्ट में अपना रोल नंबर ध्यान से देखें.
