Putin says Taliban enemy of terror: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की दो दिवसीय यात्रा करके वापस जा चुके हैं. जहां एक ओर अमेरिका के टैरिफ वॉर ने पूरी दुनिया में अनिश्चितता की स्थिति पैदा कर दी है. वहीं दूसरी ओर भारत के सबसे पुराने दोस्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की यात्रा की. रूसी राष्ट्रपति का भारत का दौरा पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रहा. लेकिन इस दौरान व्लादिमीर पुतिन भारत से जाते-जाते कुछ ऐसा बोल गए, जिससे पाकिस्तान को बड़ा संदेश गया है.
‘तालिबान ने अफगानिस्तान को संभाला’
भारत से रवाना होने से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अफगानी सरकार ने आतंकवाद से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. तालिबान सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. तालीबान सरकार अफीम के खिलाफ भी लड़ाई लड़ रही है. इस कारण रूस ने तालिबानी सरकार को मान्यता दी है.
बता दें कि रूस पहला देश है जिसने अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार को मान्यता दी है.
‘तालिबानी सरकार ड्रग्स की चुनौती का सामना कर रही’
पुतिन ने तालिबानी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमको ये स्वीकार करना होगा कि अफगानिस्तान कई दशकों तक गृहयुद्ध का सामना करता रहा है. लेकिन तालिबान की सरकार ने अफगानिस्तान को संभाल लिया. इसके अलावा कई बिंदुओं पर अफगानी सरकार काफी अच्छा काम कर रही है.
पाकिस्तान और तालिबानी सरकार के बीच तनाव
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्तों में पिछले कुछ समय से तनाव है. ऐसे में समय में रूसी राष्ट्रपति की अफगानी सरकार की तारीफ करने से पाकिस्तान को मिर्ची लगेगी. पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाता रहा है. कुछ समय पहले तालिबान सरकार के एक मंत्री ने भारत की यात्रा भी की थी. इसके बाद भी पाकिस्तान बौखलाया था. वहीं अब रूसी राष्ट्रपति के तालिबानी सरकार की इस तरह तारीफ करना निश्चित ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाक सेना प्रमुख जनरल आसिफ मुनीर को नागवार गुजरेगा.
ये भी पढ़ें: पुतिन–मोदी मुलाकात: क्या हुआ रक्षा डील में? रक्षा साझेदारी के नए मॉडल की ओर बढ़ते भारत-रूस
