India US Defence Deal: भारतीय सेना में अब 3 और AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल होने के लिए भारत पहुंच चुके हैं. भारतीय सेना की अटैकिंग एविएशन क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है. भारतीय सेना के अनुसार इसे निरीक्षण और अन्य औपचारिकताओं के बाद अगले कुछ दिनों में भारत-पाक बॉर्डर पर राजस्थान के जोधपुर में तैनात किया जाएगा. ताकि इसकी मदद से रेगिस्तान इलाकों में ऊंचे से ऊंचे इलाकों पर नजर बनी रहे और उन पर सटीक हमले की तैयारियां रहे. भारतीय सेना के पास पहले से ही तीन अपाचे हेलीकॉप्टर मौजूद हैं. यानी अब भारतीय सेना के पास कुल 6 अपाचे हेलीकॉप्टर हो जाएंगे.
अपाचे हेलीकॉप्टर को लेकर अमेरिकी दूतावास ने ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया, “अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यालय के संयुक्त बयान के अनुरूप, भारतीय सेना के लिए नवीनतम बोइंग इंडिया एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टरों का आगमन अमेरिका-भारत प्रमुख रक्षा साझेदारी में एक और कदम आगे बढ़ाता है. यह उपलब्धि विश्वसनीय और बढ़ती हुई अमेरिका-भारत रक्षा साझेदारी को दर्शाती है और अमेरिकी युद्ध सचिव और भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करती है. अपनी अत्याधुनिक क्षमताओं के साथ, अपाचे क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण को मजबूत करता है और सह-उत्पादन, प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान में सहयोग को गहरा करता है.”
Indian Army’s Apache attack helicopters arrived in india. They are going to be deployed in Jodhpur after inspections and other formalities in the next few days: Indian Army pic.twitter.com/8laprlfEdB
— ANI (@ANI) December 17, 2025
हर मौसम में एक समान कार्य करने में सक्षम
AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर दुनिया का सबसे घातक हमला करने वाला हेलीकॉप्टर माना जाता है. इसमें हेलफायर मिसाइलों, एडवांस्ड लॉन्गबो फायर-कंट्रोल रडार, रॉकेटों और 30 एमएम चेन गन से लैस और अपाचे बेजोड़ मारक क्षमता और जीवित रहने की क्षमता है. इसके अलावा यह हेलीकॉप्टर किसी भी मौसम में उड़ाने के लिए उपयुक्त है. इसके लिए चाहे दिन हो या रात इसके काम करने की क्षमता कमांडरों को युद्ध के दौरान मैदान में काफी मदद करती है.
भारतीय सेना ने अपने बेडे़ में अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल कर दुश्मनों को अपनी ताकत का एक संदेश भी देना चाह रही है. अब सैनिकों को विश्व स्तरीय लड़ाकू विमानन सहायता मिल सकेगी. विश्वभर में बदलती सुरक्षा चुनौतियों के समय अपाचे हेलीकॉप्टर को शामिल करना भारत की प्रतिरोधक क्षमता और युद्ध की मजबूत तैयारी को दर्शाता है.
