US-India Trade: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने फिर से “ट्रेड वार” का ड्रामा शुरू कर दिया है. जी हां, उन्होंने धमकी दी है कि अगर भारत के साथ ट्रेड डील नहीं होती, तो 1 अगस्त से भारत पर 20 से 25% तक के टैरिफ लगा दिए जाएंगे. लेकिन, ट्रंप की बातों में एक दिलचस्प ट्विस्ट है. वो कह रहे हैं, “भारत मेरा दोस्त है, लेकिन…”.
ट्रंप का “मेरा दोस्त” वाला ड्रामा
ट्रंप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, “हां, मुझे लगता है कि भारत को 25% टैरिफ लागू करना पड़ेगा. लेकिन देखिए, भारत मेरा दोस्त है. उन्होंने पाकिस्तान के साथ युद्ध खत्म किया, मेरी रिक्वेस्ट पर.” अब आप सोच रहे होंगे, “अरे, ये तो वही पुरानी कहानी है, जिसे ट्रंप बार-बार दोहरा रहे हैं.” जी हां, ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात में सीजफायर कराया . लेकिन, भारत की तरफ से ये दावा खारिज किया जा चुका है. फिर भी, ट्रंप को क्रेडिट लेने की आदत है, और इस बार भी उन्होंने इसे दोहराया.
ट्रेड डील का पेंच
ट्रंप की इस धमकी के पीछे की वजह है – ट्रेड डील. दरअसल, ट्रंप चाहते हैं कि भारत अमेरिकी सामानों पर लगने वाले टैरिफ को कम करे, क्योंकि उनका मानना है कि भारत ‘टैरिफ किंग’ है और अमेरिकी सामानों पर सबसे ज्यादा शुल्क लगाता है. उन्होंने कहा, “भारत ने हमेशा से ज्यादा टैरिफ लगाए हैं, लेकिन अब मैंने काम संभाला है, तो ऐसा नहीं चलेगा.” लेकिन, भारत की तरफ से भी बातें चल रही हैं. भारतीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील की बातचीत शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है. उनका मानना है कि जल्द ही एक “बड़ा और संतुलित” समझौता हो जाएगा. लेकिन, अभी तक कोई फाइनल डील नहीं हुई है, और 1 अगस्त की डेडलाइन नजदीक आ रही है.
यह भी पढ़ें: धर्म, सियासत और हथकड़ी…छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी पर क्यों भड़का विपक्ष? असली खेल तो ये निकला
भारत की तैयारी
भारत भी इस स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, भारत 20 से 25% टैरिफ के लिए तैयार है, लेकिन ये अस्थायी होगा. भारत की रणनीति है कि वो अमेरिका के साथ एक व्यापक ट्रेड डील सितंबर या अक्टूबर तक फाइनल कर ले. इसके लिए अगस्त में अमेरिकी डेलीगेशन भारत आएगा, और बातचीत आगे बढ़ेगी.
ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का असर
ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पूरी दुनिया पर असर डाल रही है. उन्होंने कई देशों जैसे यूरोप, जापान, इंडोनेशिया, वियतनाम और फिलीपींस के साथ डील्स की हैं, जहां टैरिफ 15 से 20% तक रखे गए हैं. लेकिन, भारत के साथ अभी तक कोई फाइनल डील नहीं हुई है, इसलिए 25% टैरिफ का खतरा बना हुआ है.
ट्रंप ने कहा, “भारत ने पाकिस्तान के साथ युद्ध खत्म किया, मेरी रिक्वेस्ट पर.” लेकिन, भारत ने साफ कहा है कि ये बाइएटेरल था और किसी की मध्यस्थता नहीं थी. भारत और अमेरिका के बीच 2024 में 129 बिलियन डॉलर का ट्रेड हुआ, और ट्रंप चाहते हैं कि ये 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचे. ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से दुनिया की अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मच गई है, और कई देशों ने इसके खिलाफ कदम उठाए हैं.
