Vistaar NEWS

दुल्हन की डिमांड नहीं हुई पूरी तो तोड़ दी शादी, बैरंग लौटी बारात

Uttar Pradesh

औरेया में शादी टूटने का अजीबो-गरीब मामला

Uttar Pradesh: सोचिए किसी दूल्हे के लिए अपनी ही शादी में कोर्ट-पैंट पहनना भारी पड़ जाए और नौबत यहां तक आ जाए कि बारात ही लौट जाए. जी हां, UP के औरेया में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब दूल्हा अपनी ही शादी में दो-दो गलतियां कर बैठा. जिससे उसकी शादी टूट गई. क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं…

दूल्हे को कोर्ट-पैंट पहनना पड़ा भारी

उत्तर प्रदेश के औरेया में शादी टूटने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दुल्हन ने दूल्हे से कहा था कि वह शादी में शेरवानी पहनकर आना. लेकिन दूल्हा शादी के दिन कोर्ट-पैंट पहनकर आ गया. यह देखकर दुल्हन का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. दूल्हन का इससे मूड खराब हो गया. फिर क्या था, दुल्हन ने ना आव देखा ना ताव, सीधे शादी ही तोड़ दी.

शादी टूटने का ये भी बना कारण

बात तो तब बढ़ गई जब वरमाला के समय दूल्हा फूलों की माला लेकर नहीं पहुंचा. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर फोटो सेशन करवा रहे थे. इसके बाद जब वरमाला की बारी आई तब पता चला कि दूल्हा वरमाला लाना ही भूल गया है. हालांकि, आनन-फानन में दूल्हा पक्ष के लोगों ने वरमाला का इतंजाम थोड़ी ही देर में कर लिया. मगर इस बार दुल्हन का गुस्सा फूट पड़ा और वह स्टेज से उतर कर कमरे में चली गई. इससे दोनों ही पक्षों में अफरातफरी मच गई.

यह भी पढ़ें: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मंथन, रेस में शामिल हुए चौंकाने वाले 5 चेहरे, जल्द हो सकता है ऐलान

थाने तक पहुंची बात

दोनों पक्षों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि समझाने के बाद भी दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई. फूल माला न आने से दूल्हन आग बबूला हो गई. दुल्हन ने कहा कि इससे शादी नहीं करनी है. मामला इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आ गई. तब दूल्हन पक्ष के लोग भी उसके समर्थन में आ गए. दूल्हे और दुल्हन पक्ष में शादी को लेकर विवाद होने लगा. सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और दोनों पक्षों को बैठाकर समझौते का प्रयास किया. मगर बात नहीं बनी. सुबह तक दूल्हा और उसके पिता कोतवाली में बैठे रहे. समझौते में तय रकम ढाई लाख रुपये देने के बाद दूल्हे व उसके पिता को जाने दिया गया. लेनदेन के बाद बरात बैरंग वापस लौट गई.

Exit mobile version