शाहजहांपुर से रोहित पांडेय की रिपोर्ट
UP news: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग को स्वीकार करते हुए उसे उसके प्रेमी के साथ शादी के बंधन में बांध दिया. यह घटना स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि पति ने समाज के सामने यह अनोखा कदम उठाया.
यह पूरा मामला थाना निगोही क्षेत्र के गांव रामनगर का है. यहां के रहने वाले मनोज की शादी करीब 15 साल पहले पीलीभीत की रूबी से हुई थी. इन दोनों के दो बच्चे भी हैं. कुछ महीने पहले रूबी का संपर्क कौशल नाम के युवक से हुआ, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में तब्दील हो गया.
पति ने दिया मौका
पत्नी के प्रेम संबंध के बारे में पति को पता चला. पति ने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश की और उसे प्रेमी से दूर रहने के लिए कहा. पति मनोज ने रूबी को डांटकर चेतावनी दी और घर-परिवार पर ध्यान देने को कहा. कुछ दिनों तक सब सामान्य दिखा, लेकिन एक दिन मनोज के बाहर होने पर रूबी ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया. तभी मनोज लौट आया और दोनों को साथ देख गुस्से में भर गया.
पति ने लिया अनोखा फैसला
लंबे समय तक समझाने और मनाने के बाद भी जब पत्नी नहीं मानी, तो पति ने एक चौंकाने वाला निर्णय लिया. उसने समाज के सामने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ कराने का फैसला किया. स्थानीय लोगों और परिवार वालों की मौजूदगी में यह शादी संपन्न हुई. पति ने कहा कि वह अपनी पत्नी की खुशी चाहता था और समाज के सामने यह कदम उठाकर उसने अपने रिश्ते को सम्मानजनक तरीके से खत्म करने का रास्ता चुना.
यह भी पढ़ें: ‘EC मुझसे एफिडेविट मांगता है, मैंने संसद में शपथ ली है..’, बेंगलुरु की रैली में राहुल ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
समाज की प्रतिक्रिया
इस घटना ने गांव और आसपास के इलाकों में हलचल मचा दी. कुछ लोग पति के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं. मनोज ने अपने दोनों बच्चों को पत्नी के मायके भिजवा दिया और खुद अकेले घर लौट आया. पुलिस का कहना है कि यह मामला आपसी सहमति का है और किसी पक्ष से शिकायत न मिलने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती.
