Dev Diwali: बाबा विश्वनाथ की नगरी में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दिवाली मनाई गई. शानदार तरीके से गंगा नदी के किनारे बने घाटों को सजाया गया. आतिशबाजी की गई और 84 घाटों में 25 लाख दीये जलाए गए. इसके साथ ही लेजर शो भी आयोजित किया गया. दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की गई और ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर देव दीपावली मनाई गई. अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति स्थापित की गई. कारगिल युद्ध के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
सीएम योगी ने क्रूज से देखी दिवाली
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देव दिवाली पर आयोजित भव्य-दिव्य आयोजन का आनंद लिया. उन्होंने क्रूज से लेजर शो, साज-सज्जा और घाटों पर दीपोत्सव को देखा. सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि दिव्य-भव्य देव दीपावली के पावन अवसर पर असंख्य दीपशिखाओं के अविनाशी प्रकाश से जगमगाती काशी आज पुनः अपनी अलौकिक आभा से संसार को सनातन का संदेश दे रही है.
लोक आस्था के महापर्व देव दीपावली के पावन अवसर पर आज आस्था, समरसता, सद्भावना, विश्वास और विकास के असंख्य दीपों से आलोकित बाबा विश्वनाथ की नगरी… pic.twitter.com/gRaQTS8U7T
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2025
उन्होंने आगे लिखा कि श्रद्धा, संस्कृति और सौंदर्य से दीप्त यह दृश्य काशी की अनंत आध्यात्मिक चेतना और अविचल आस्था का शाश्वत प्रतीक है.
बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी आज देव दीपावली के अनुपम प्रकाश से आलोकित है। मां गंगा के किनारे काशी के घाटों पर प्रज्वलित लाखों दीपों में सबके लिए सुख-समृद्धि की कामना है। यह दिव्यता और भव्यता हर किसी के मन-प्राण को मंत्रमुग्ध कर देने वाली है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2025
आप सभी को देव दीपावली की हार्दिक… pic.twitter.com/p1kIszrJTT
पीएम मोदी ने शानदार तस्वीर शेयर कीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मनाई गई देव दीवाली की तस्वीर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट की. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी आज देव दीपावली के अनुपम प्रकाश से आलोकित है. मां गंगा के किनारे काशी के घाटों पर प्रज्वलित लाखों दीपों में सबके लिए सुख-समृद्धि की कामना है. यह दिव्यता और भव्यता हर किसी के मन-प्राण को मंत्रमुग्ध कर देने वाली है.
ये भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2025: कार्तिक मास का सोम प्रदोष व्रत कल, तीन शुभ संयोग से बरसेगी भोलेनाथ की कृपा
