Vistaar NEWS

गुरुग्राम से दिल्ली आने वाली इन गाड़ियों की एंट्री बैन, 12 से 15 अगस्त तक रहेगा प्रतिबंध, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए आदेश

Vehicles Ban in Delhi

दिल्ली में भारी वाहनों पर प्रतिबंध

Gurugram Traffic Advisory: स्वतंत्रता दिवस 2025 के मद्देनजर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली की ओर आने वाले भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. यह प्रतिबंध 12 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक लागू रहेगा, ताकि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके. पुलिस ने ट्रक यूनियनों और ड्राइवरों के साथ बैठक कर इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी है.

प्रतिबंध का समय और अवधि

    12 अगस्त 2025: शाम 5:00 बजे से 13 अगस्त दोपहर 12:00 बजे तक भारी वाहनों की दिल्ली में एंट्री पर रोक.
    14 अगस्त 2025: शाम 5:00 बजे से 15 अगस्त दोपहर 12:00 बजे तक दिल्ली सीमा में प्रवेश वर्जित.
    यह प्रतिबंध स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों, विशेष रूप से 13 अगस्त को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल और 15 अगस्त को मुख्य समारोह के लिए लागू किया गया है.

    छूट प्राप्त वाहन

    वैकल्पिक मार्ग

    सुरक्षा और नाकाबंदी

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में तेज रफ्तार थार का कहर, दो लोगों को कुचला, एक की मौत, गाड़ी में मिलीं शराब की बोतल

    अन्य ट्रैफिक व्यवस्थाएं

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी स्वतंत्रता दिवस के लिए अलग से एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लाल किले और राजघाट के आसपास की कई सड़कों को 15 अगस्त को सुबह 4:00 बजे से 11:00 बजे तक बंद रखने की घोषणा की गई है. दिल्ली में भारी वाहनों और अंतरराज्यीय बसों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा.

    Exit mobile version