VHP Protest: दिल्ली के मशहूर लाल किला ग्राउंड में हर साल की तरह इस बार भी लव कुश रामलीला का रंगारंग आयोजन होने जा रहा है, लेकिन इस बार रामलीला से पहले ही ‘महाभारत’ शुरू हो गया है. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने वाली हैं. लेकिन, ये खबर आते ही विवादों का तूफान खड़ा हो गया है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं और आयोजकों से दोबारा सोचने की गुहार लगाई है.
रामलीला में पूनम पांडे
लव कुश रामलीला दिल्ली की सबसे पुरानी और भव्य रामलीलाओं में से एक है. हर साल लाखों लोग भगवान राम की गाथा देखने यहां खिंचे चले आते हैं. इस बार आयोजकों ने कुछ नया करने की सोची और पूनम पांडे को मंदोदरी के रोल के लिए चुना. जो पूनम अपनी बोल्ड इमेज और विवादों के लिए जानी जाती हैं, अब मंदोदरी जैसे पवित्र और आदर्शवादी किरदार में नजर आएंगी. हालांकि, ये फैसला सभी को रास नहीं आ रहा है.
VHP ने क्यों जताई आपत्ति?
इंद्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने लव कुश रामलीला समिति को एक पत्र लिखकर अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि रामलीला सिर्फ एक नाटक नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आस्था का जीवंत प्रतीक है. यूनेस्को ने भी इसे विश्व धरोहर का दर्जा दिया है. गुप्ता का कहना है कि मंदोदरी का किरदार शालीनता, संयम और पतिव्रता धर्म का प्रतीक है. ऐसे में पूनम पांडे की पब्लिक इमेज और उनके पुराने विवादों को देखते हुए, भक्तों की भावनाएं आहत हो सकती हैं.
VHP ने सुझाव दिया कि आयोजक ऐसी एक्ट्रेस को चुनें, जिसकी छवि और बैकग्राउंड हमारी संस्कृति के अनुरूप हो. गुप्ता ने कहा, “हमारा मकसद किसी का अपमान नहीं, बल्कि रामलीला की पवित्रता और लोगों की आस्था की रक्षा करना है.”
यह भी पढ़ें: फुटबॉल के मैदान से लेकर सियासत के अखाड़े तक…शराब कारोबारी के बेटे आर्यन मान कैसे बने DU के अध्यक्ष? जानिए पूरी कहानी
पूनम पांडे का क्या है कहना?
हालांकि, अभी तक पूनम पांडे की तरफ से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन अगर उनकी पुरानी स्टाइल देखें, तो वो शायद इस मौके को भी सुर्खियों में बदल दें. पूनम पहले भी अपने बिंदास अंदाज और सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट के लिए चर्चा में रह चुकी हैं. अब देखना ये है कि वो मंदोदरी के रोल में कितना दम दिखाती हैं.
लव कुश रामलीला समिति ने अभी तक VHP के पत्र का जवाब नहीं दिया है. लेकिन सूत्रों की मानें, तो आयोजक इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. क्या वो पूनम को मंदोदरी के रोल में रखेंगे या VHP की सलाह मानकर कोई नया चेहरा लाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा.
