Ahmadabad Plane Crash Video: गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हो गया है. एयर इंडिया का विमान मेघानी इलाके में क्रैश हो गया. फ्लाइट ने अहमदाबाद से लंदन जाने के लिए टेक ऑफ किया था, तभी एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास तेज धमाका हुआ. जिसके बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. धमाका इतना तेज था कि प्लने क परखच्चे उड़ गए.
This is how the Air India Aircraft in Ahemdabad, Gujarat crashed earlier this afternoon. Crash caught on camera. #India pic.twitter.com/ys1KnReCV3
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 12, 2025
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे
एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी. जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, वैसे ही ये क्रैश हो गया. विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखा. इस विमान में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे.
गुजरात | अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, आसमान में उठा धुएं का गुबार#Gujarat #AirIndia #PlaneCrash #AirIndiaPlaneCrash #Plane #Ahmedabad #BreakingNews pic.twitter.com/5kZ5ep7fcj
— Vistaar News (@VistaarNews) June 12, 2025
