Vistaar NEWS

बिखर पड़ा मलबा, चारों तरफ धुआं ही धुआं, अजित पवार के क्रैश हुए प्लेन का Video आया सामने

Ajit Pawar Plane crash Video

अजित पवार प्‍लेन क्रैश वीडियो

Ajit Pawar Plane crash Video: महाराष्ट्र से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. राज्य के डिप्‍टी सीएम अजित पवार समेत 5 लाेगों का इस प्‍लेन क्रैश में निधन हो गया. हादसा महाराष्ट्र के बारामती में हुआ है, जहां बताया जा रहा है कि प्‍लेन लैंडिंग की कोशिश करते समय क्रैश हाे गया. अजित पवार किसी कार्यक्रम के लिए बारामती पहुंचे थे. फिलहाल प्‍लेन क्रैश के पीछे की असल वजह सामने नहीं आई है. हादसे का वीडियो सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.

प्‍लेन क्रैश का वीडियो आया सामने

इस प्‍लेन क्रैश साइट का पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि प्‍लेन के मलबे बिखरे पड़े हैं और पूरे क्षेत्र में धुआं उठता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा प्‍लेन जलकर खाक हो गया है और दूर तक जमीन भी जली हुई नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि प्‍लेन में पांच लोग सवार थे.

मौके पर लगी लोगों की भीड़

प्‍लेन क्रैश की आवाज सुनते ही आसपास के गांव के लाेग मौके पर पहुंच गए. जानकारी के अनुसार, हादसा प्‍लेन की लैंडिंग के समय हुआ है, क्‍योंकि लैंडिंग की स्ट्रिप पास में ही मौजूद है. जानकारी सामने आई है कि अजित पवार के साथ विमान में कुल तीन लोग सवार थे. इसके अलावा दो पायलट थे. अजित पवार का प्‍लेन मुंबई से बारामती जा रहा था.

प्‍लेन किसी निजी कंपनी का बताया जा रहा है. बारामती हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. पुणे में 5 फरवरी को जिला परिषद चुनाव होने वाले हैं और इसी के सि‍लसि‍ले में अजित पवार बारामती में बैठक के लिए जा रहे थे, तभी बैठक से पहले ही हादसा हो गया.

ये भी पढे़ं- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत

Exit mobile version