Vistaar NEWS

‘अगर आपने ये टोपी लगा ली तो राहुल जी काफिला रोक देंगे’, बिहार से अलका लांबा का Video हुआ वायरल

Alka Lamba distributing sarees and caps during the Voter Rights Yatra.

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान साड़ी और टोपी बांटती हुईं अलका लांबा.

Alka Lamba Video: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राज्य में बड़े पैमाने पर वोटर अधिकार यात्रा निकाल रही है. जिसमें तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के तमाम नेता शामिल हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता अलका लांबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान अलका लांबा कार के अंदर से कुछ महिलाओं को साड़ी बांटती हुई नजर आईं. उन्होंने महिलाओं से कहा कि ये साड़ी राहुल गांधी ने भिजवाई है. जब वो आएं तो उन्हें धन्यवाद देना.

वहीं इस दौरान अलका लांबा ने लोगों को कांग्रेस की टोपी भी बांटी. इसके बाद उन्होंने कहा कि ये टोपी देखकर राहुल गांधी रुक जाएंगे.

‘आप लोगों के लिए राहुल गांधी की भेंट है’

वीडियो बिहार के कटिहार जिले का बताया जा रहा है. वीडियो में अलका लांबा कहती हैं, ‘राहुल गांधी की तरफ से आप लोगों के लिए भेंट है. ये साड़ी आप सब बहनों के लिए है. जब राहुल गांधी निकलेंगे तो उन्हें धन्यवाद दीजिएगा. ये टोपी पहन लो ये तिरंगा टोपी है. राहुल गांधी पहचान लेंगे, तभी रुकेंगे. गाड़ी आएगी सायरन बजेगा तो समझ जाइगे राहुल गांधी का काफिला आ गया है. झंडा लहरा दीजिएगा, राहुल गांधी गाड़ी रोक देंगे. बस आने वाले हैं.’

ये भी पढ़ें: UP News: कानपुर में गूगल मैप के लिए गए कर्मचारियों की जमकर पिटाई, गांव वालों ने समझ लिया ‘चोर’

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं अलका लांबा

वहीं महिलाओं को साड़ी और टोपी बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद अलका लांबा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. राधिका नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘बिहार में अल्का लांबा खुलेआम रिश्वत बांट रही हैं. लोगों को साड़ियां देकर राहुल गांधी की भीड़ बढ़ाने के लिए बुलाया जा रहा है. टोपी लगाने की शर्त लगाई जा रही है.’

वहीं सुशील शर्मा नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, राहुल गांधी के लिए वोट खरीदने/भीड़ जुटाने का तरीका है. कांग्रेस की अलका लांबा लाइव कैमरा पर रिश्वत देते हुए.’

Exit mobile version